Goa Board SSC result 2022: gbshse.gov.in पर गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, इन स्टेप्स को फॉलो करके देखें स्कोर
Goa Board SSC result 2022 गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर नतीजों की जांच कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंंट्स को रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स को एंटर करना होगा जिसके बाद वे अपना स्कोर देख सकते हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Goa Board SSC result 2022: गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education, GBSHSE) आज यानी कि 1 जून की शाम 5:30 बजे टर्म 2 परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। गोवा बोर्ड 10वीं एसएससी परिणामों पर आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है, "प्रेस कॉन्फ्रेंस 1 जून 2022 को शाम 5.30 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल, शिक्षा निदेशालय, पोरवोरिम गोवा में आयोजित की जाएगी, और बोर्ड के अध्यक्ष श्री भागीरथ जी। शेट्टी इस बारे में जानकारी देंगे। मीडिया के लिए परिणाम। इसलिए, प्रेस कॉन्फ्रेंस की उपरोक्त अनुसूची को सभी संबंधितों को संप्रेषित करने और उपकृत करने का अनुरोध किया जाता है। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं गोवा एसएससी 2022 की परीक्षाएं शामिल हुए थे, वे अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर रिजल्ट जारी होने के बाद देख पाएंगे। इसके बाद, छात्र-छात्राओं को रिजल्ट चेक करने के लिए GBSHSE सीट नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद स्टूडेंटस अपना रिजल्ट SSC 2022 परिणाम देख सकते हैं।
Goa Class 10 result 2022: गोवा 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
गोवा 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, परिणाम 'हालिया घोषणाओं' सेक्शन की जांच करें। इसके बाद, 'गोवा बोर्ड 10वीं परिणाम 2022' पर क्लिक करें। इसके बाद, सीट नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरें। अब 10वीं एसएससी परिणाम 2022 गोवा बोर्ड स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। भविष्य में उपयोग के लिए गोवा कक्षा 10 के परिणाम को डाउनलोड करें और सहेजें।
SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं रिजल्ट
गोवा 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए बिना इंटरनेट के माध्यम से भी देख सकते हैं। नतीजे एक बार जारी होने के बाद, टर्म 2 को एसएमएस सुविधा के माध्यम से भी देखा जा सकता है। छात्रों को नीचे दिए गए प्रारूप में एसएमएस टाइप करना होगा। इसके अनुसार, स्टूडेंट्स अपने मैसेज बॉक्स में जाएं। यहां RESULT
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।