Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    GIC Admit Card 2024: जीआईसी ने असिस्टेंट मैनेजर एग्जाम एडमिट कार्ड किए जारी, gicre.in पर ऐसे करें डाउनलोड

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 05:50 PM (IST)

    असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र पर दिए दिए निर्देशों को ध्यान स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    GIC Admit Card 2024: 5 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी परीक्षा

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( GIC) ने असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जीआईसी ने यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट gicre.in पर रिलीज की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही एग्जाम के लिए इसे सेव करके रख सकते हैं।

    जीआईसी की ओर से असिस्टेंट मैनेजर स्केल 1 ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा 150 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें 123 प्रश्न पूछे जाएंगे। टेस्ट का कुल समय 150 मिनट होगा, इसमें पार्ट ए 60 मिनट का होगा। वहीं, पार्ट बी और सी भी 60 मिनट के लिए कंडक्ट कराया जाएगा। पहले भाग में बहुविकल्पीय और बी और सी में बहुविकल्पीय और डिस्क्रिप्टिव सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फाॅलो करके अभ्यर्थी आराम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

    GIC Admit Card 2024: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया असिस्टेंट मैनेजर भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gicre.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध 

    करियर पेज पर उपलब्ध सहायक प्रबंधक लिंक के लिए जीआईसी एडमिट कार्ड 2024 पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा। एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

    इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 दिसंबर, 2024 को शुरू हुई थी। परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 19 दिसंबर, 2024 तक स्वीकार किए गए थे। इसके बाद, अब एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। वहीं, अब 5 जनवरी, 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।  परीक्षा ऑनलाइन मोड में कंडक्ट कराई जाएगी। बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 110 पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल मांगी गई है। परीक्षा के सफल संचालन के बाद नतीजो का एलान भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही किया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके चेक कर सकेंगे। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।