GATE Exam Date 2026: गेट परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा
आईआईटी गुवाहाटी की ओर से GATE 2026 परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 07 फरवरी से लेकर 15 फरवरी, 2026 के बीच किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी।

GATE Exam Date 2026: यहां देखें एग्जाम पैटर्न।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: गेट 2026 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी की ओर से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने GATE 2026 की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट देख व डाउनलोड कर सकते हैं। गेट परीक्षा 07 फरवरी से लेकर 15 फरवरी, 2026 के बीच अलग-अलग पालियों में आयोजित कराई जाएगी।

इस दिन होगी परीक्षा
आईआईटी गुवाहाटी की ओर से GATE 2026 की परीक्षा 07, 08, 14 और 15 फरवरी, 2026 को आयोजित कराई जाएगी। बता दें, आईआईटी गुवाहाटी की ओर से एग्जाम शेडयूल सब्जेक्ट वाइज जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, गेट 2026 की परीक्षा दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
इस दिन होगा रिजल्ट
आईआईटी, गुवाहाटी की ओर से गेट परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद 19 मार्च, 2026 को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न
गेट परीक्षा कुल 30 विषयों के लिए आयोजित कराई जाती है। उम्मीदवार इन 30 विषयों में से एक या दो पेपर का चयन कर सकते हैं। यह परीक्षा कुल तीन घंटे के लिए आयोजित कराई जाती है। इसके अतिरिक्त, परीक्षा में उम्मीदवारों से विषय से संबंधित बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं, जिसमें 15 प्रश्न जनरल एप्टीट्यूड विषय से और 85 प्रश्न अभ्यर्थी द्वारा चयनित किए गए विषय से पूछे जाते हैं। इसके अलावा, परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान भी किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।