Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GATE Exam 2021: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग CS परीक्षा आज, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 10:13 AM (IST)

    GATE Exam 2021आईआईटी बॉम्बे आज यानी कि 13 फरवरी को गेट की CS परीक्षा का आयोजन कर रहा है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है। इसके अनुसार पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 930 बजे से शुरू हो चुकी है और1230 बजे तक चलेगी।

    Hero Image
    GATE Exam 2021: आईआईटी बॉम्बे आज यानी कि 13 फरवरी को गेट की CS परीक्षा का आयोजन कर रहा है।

    GATE Exam 2021: आईआईटी बॉम्बे आज यानी कि 13 फरवरी को गेट की CS परीक्षा का आयोजन कर रहा है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है। इसके अनुसार पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू हो चुकी है और 12:30 बजे तक चलेगी। वहीं सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। CS के अलावा गणित (MA), बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिकल इंजीनियरिंग (CH), टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंस (TF), इंजीनियरिंग साइंसेज (XE) और लाइफ साइंसेज (XL) सहित अन्य विषय-पत्रों की परीक्षा भी आज आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं 14 फरवरी यानी कि कल मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इसके पहले यानी कि 6 और 7 फरवरी, 2021 को 17 विषयों के लिए GATE 2021 परीक्षाओं का सफल आयोजन किया था।

    बता दें कि गेट परीक्षा (GATE) एक नेशनल लेवल स्तर की परीक्षा है, जो भारतीय विज्ञान संस्थान (IIS) बेंगलुरू और सात IITs द्वारा बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की में संयुक्त रूप से आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के जरिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरू (IISc Bangalore) समेत देश के विभिन्न आईआईटी (IIT) में इंजीनियरिंग के पीजी कोर्सेस में एडमिशन मिलता है। इस बार आईआईटी बॉम्बे दो नए विषयों को मिलाकर कुल 27 विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित कर रहा है। वहीं इस बार परीक्षा में दो नए विषयों- पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग (ES) और मानविकी और सामाजिक विज्ञान को भी परीक्षा में शामिल किया गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner