GATE Answer Key 2023: आज जारी होंगे गेट परीक्षा के आंसर-की, ऐसे कैलकुलेट करें स्कोर, नतीजे 15 मार्च को
GATE Answer Key 2023 आइआइटी कानपुर द्वारा 4 से 12 फरवरी के बीच विषयवार घोषित विभिन्न तारीखों पर आयोजित गेट 2023 परीक्षा के आंसर-की आज यानि मंगलवार 21 फरवरी को जारी करेगा। गेट 2023 आंसर-की और पहले जारी की गई रिस्पॉन्स शीट के माध्यम से उम्मीदवार अपना स्कोर जान सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क। GATE Answer Key 2023: गेट परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों को लिए महत्वपूर्ण अपडेट। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर द्वारा 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को आयोजित किए गए अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षमता परीक्षा (गेट) 2023 के आंसर-की आज यानि मंगलवार, 21 फरवरी 2023 को जारी किए जाएंगे। संस्थान द्वारा गेट आंसर-की 2023 डाउनलोड के लिए लिंक को गेट परीक्षा पोर्टल, gate.iitk.ac.in पर एक्टिव किया जाएगा। ऐसे में जो उम्मीदवार विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग तारीखों पर आयोजित की गई गेट परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपने विषय के लिए जारी की गई अनौपचारिक आंसर-की को पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।
GATE Answer Key 2023: गेट आंसर-की से ऐसे कैलकुलेट करें स्कोर
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आइआइटी कानपुर द्वारा गेट आंसर-की 2023 को जारी किए जाने के बाद परीक्षा पोर्टल से डाउनलोड करना होगा। इन उत्तर कुंजियों के माध्यम से उम्मीदवार अपने स्कोर का आकलन कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को संस्थान द्वारा पूर्व में जारी की गई कैंडीडेट्स रिस्पॉन्स शीट को आज जारी होने वाले आंसर-की से मिलान करना होगा। जिन प्रश्नों के उत्तर समान होते हैं, उनके लिए निर्धारित अंकों को जोड़ करके उम्मीदवार अपने गेट 2023 स्कोर को कैलकुलेट कर सकते हैं। हालांकि, आइआइटी कानपुर द्वारा गेट स्कोर कार्ड 2023 को 21 मार्च को जारी किया जाना है।
GATE Answer Key 2023: गेट परीक्षा के नतीजे 15 मार्च को
दूसरी तरफ, गेट स्कोर कार्ड 2023 को जारी किए जाने के पहले आइआइटी कानपुर परीक्षा के नतीजों की घोषणा करेगा। संस्थान द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार गेट रिजल्ट 2023 की घोषणा 16 मार्च को की जानी है। आइआइटी कानपुर द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के बाद उम्मीदवार अपने नतीजे परीक्षा पोर्टल पर देख सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।