GATE 2026: गेट एग्जाम रजिस्ट्रेशन डेट में बदलाव, अब 28 अगस्त से स्टार्ट होंगे रजिस्ट्रेशन
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT GUWAHATI) की ओर से गेट 2026 एग्जाम के लिए अब रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त से स्टार्ट किये जायेंगे। अभ्यर्थी आवेदन शुरू होने के बाद बिना लेट फीस के 26 सितंबर तक एवं लेट फीस के साथ 9 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकेंगे। परीक्षा 7 8 14 एवं 15 फरवरी 2026 में होगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT GUWAHATI) की ओर से इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 25 अगस्त से शुरू होने थे जिसमें अब बदलाव किया गया है। वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक अब GATE 2026 Registration 28 अगस्त से किये जायेंगे। आवेदन शुरू होने पर उम्मीदवार फॉर्म आईआईटी गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर भरे जा सकेंगे।
महत्वपूर्ण डेट्स
- रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की तिथि: 28 अगस्त 2025
- रजिस्ट्रेशन/ आवेदन की लास्ट डेट: 26 सितंबर 2025 (बिना लेट फीस)
- लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 9 अक्टूबर 2025
- परीक्षा की तिथि: 7, 8, 14 एवं 15 फरवरी 2026
- रिजल्ट जारी होने की तिथि: 19 मार्च 2025
एग्जाम में भाग लेने के लिए योग्यता
गेट 2026 एग्जाम में भाग लेने के लिए जो अभ्यर्थी का स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/ वास्तुकला/ विज्ञान/ वाणिज्य/ कला/ मानविकी में कोई भी सरकारी डिग्री प्राप्त कर ली है वे इस एग्जाम में भाग लेने के लिए पात्र हैं। विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कितनी लगेगी फीस
आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित फीस का भुगतना भी करना होगा, बिना शुल्क के भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म मान्य नहीं होंगे और ये स्वतः ही निरस्त हो जाएंगे। उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में रेगुलर पीरियड में 1200 और एक्सटेंडेंड पीरियड में 2500 का रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग को रेगुलर तिथियों में 1000 रुपये और एक्सटेंडेड तिथियों में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट
वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक आईआईटी गुवाहाटी की ओर से आवश्यक डॉक्युमेंट की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी। पिछले वर्षों को देखें तो एडमिशन के लिए सभी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, फोटो आईडी और कैटेगरी प्रमाण पत्र जहां भी लागू हो, जमा करना होगा। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी के पास वैलिड फोटो आईडी जमा करना होगा जिसके लिए आपके पास फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक होना आवश्यक है। नई डॉक्युमेंट लिस्ट जारी होते ही यहां अपडेट कर दी जाएगी। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।