Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GATE 2025: गेट एप्लीकेशन फॉर्म में 20 नवंबर तक करेक्शन का मौका, जानें किन कैटेगरीज में किया जा सकता है सुधार

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 04:16 PM (IST)

    अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षमता परीक्षा (GATE 2025) एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए एप्लीकेशन डेट को 20 नवंबर तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को अपने फॉर्म में संशोधन करना है वे तय तिथि के अंदर करेक्शन कर लें तय तिथि के बाद विंडो क्लोज कर दी जाएगी। गेट 2025 एग्जाम 1 2 15 एवं 16 फरवरी 2025 को संपन्न करवाया जाएगा।

    Hero Image
    GATE 2025: यहां से करें आवेदन पत्र में संशोधन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। गेट 2025 एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले ऐसे उम्मीदवार जिनसे फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो गई है और वे तय तिथियों में उसमें सुधार नहीं कर सकें हैं उनको एक मौका और प्रदान किया गया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) की ओर से आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए विंडो को 20 नवंबर तक खोलने का निर्णय लिया गया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन कैटेगरीज में कर सकते हैं संशोधन

    आपको बता दें कि आप नाम, डेट ऑफ बर्थ, एग्जामिनेशन सिटी में बदलाव, पेपर में बदलाव, सेकेंड पेपर एड करना, जेंडर, कैटेगरी, पेरेंट्स, एड्रेस, कॉलेज नाम, लोकेशन, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि में बदलाव कर सकते हैं।

    कैसे करें फॉर्म में करेक्शन

    • गेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर विजिट जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Notifications में करेक्शन के लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आप नए पेज पर लिंक पर क्लिक करें और जिस सेक्शन में गलती हो गई है उसमें बदलाव करें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से करेक्शन के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
    • अंत में अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

    GATE 2025 Correction Window link

    करेक्शन चार्जेज

    आपको बता दें कि अगर आपके फॉर्म में पेरेंट्स, एड्रेस, कॉलेज नाम, लोकेशन, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर में में त्रुटि हुई है तो उसके लिए आप निशुल्क सुधार कर सकते हैं। कैटगरी में बदलाव के लिए उम्मीदवारों को 1400 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा पेपर एड करने पर 500 रुपये अतिरिक्त एवं एडिशनल पेपर के लिए तय शुल्क अलग से जमा करना होगा।

    एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड

    आपको बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की की ओर से अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षमता परीक्षा (GATE 2025) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1, 2, 15 एवं 16 फरवरी 2025 को करवाया जाएगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे जिसे अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- एमएससी बैंक ट्रेनी एसोसिएट एवं जूनियर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अब 23 नवंबर तक रहेगा आवेदन का मौका

    comedy show banner
    comedy show banner