Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GATE 2025 Admit Card: आज नहीं अब इस तारीख को जारी होंगे गेट एडमिट कार्ड, चेक करें नई डेट

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 09:01 AM (IST)

    गेट एग्जाम एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन मोड में ही डाउनलोड किए जा सकेंगे। यह डाक या फिर ईमेल के माध्यम से अभ्यर्थियों को नहीं भेजे जाएंगे इसलिए कैंडिडेट्स इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। परीक्षा का आयोजन अगले महीने फरवरी में पहले सप्ताह से शुरू किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    GATE Exam 2025: gate2025.iitr.ac.in पर जारी होंगे गेट एग्जाम एडमिट कार्ड

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम (GAT Exam 2025) के लिए प्रवेश पत्र आज 2 जनवरी, 2025 से नहीं बल्कि 7 जनवरी, 2025 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट https://gate2025.iitr.ac.in/download.html पर रिलीज किए जाएंगे। एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र रिलीज होने के बाद वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआईटी रूड़की की ओर से गेट परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। यह एग्जाम प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कराई जाएगी। दूसरी पाली दोपहर में 2:30 से शाम 5:30 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आसानी से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।  

    How to Download GATE 2025 Admit Card: गेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट -gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा। अब,GOAPS लॉगिन पोर्टल खोलें। पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। उम्मीदवार का विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

    GATE Exam 2025: गेट एग्जाम में ये डिटेल्स होंगी मेंशन 

    गेट एग्जाम में उम्मीदवारों के नाम, फोटो, नामांकन आईडी, रोल नंबर, उम्मीदवार के हस्ताक्षर, GATE 2025 पेपर कोड, GATE परीक्षा केंद्र और कोड, गेट परीक्षा तिथि 2025, परीक्षा का समय और परीक्षा दिवस निर्देश सहित अन्य डिटेल्स शामिल होंगी। बता दें कि इस बार परीक्षा के लिए कुछ नए विषयों को जोड़ा गया है, जिसकी जानकारी अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

    GATE Exam Date 2025: पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र से करें तैयारी

    गेट एग्जाम में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती हे कि वे, ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को देखकर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा पैटर्न भी चेक कर सकते हैं। बता दें कि GATE 2025 परीक्षा परिणाम की तारीख 19 मार्च, 2025 है। परीक्षा के लिए स्कोरकार्ड 28 मार्च, 2025 को जारी किया जाएगा। स्कोरकार्ड 31 मई, 2025 तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।