Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GATE 2024 परीक्षा में 26 उम्मीदवारों को मिले पूरे 1000 स्कोर, IISc ने जारी की Toppers List, स्कोर कार्ड 23 मार्च को

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 08:06 AM (IST)

    भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलूरू द्वारा जारी अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षता परीक्षा (GATE) 2024 टॉपर्स लिस्ट के अनुसार ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंसेस में सबसे अधिक 4 उम्मीदवारों को 1000 गेट स्कोर प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में भी 3 उम्मीदवारों को 1000 गेट स्कोर मिले हैं। संस्थान द्वारा टॉपर्स लिस्ट सोमवार 18 मार्च को जारी की गई। परीक्षा में सम्मिलित सभी उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड 23 को जारी होंगे।

    Hero Image
    GATE 2024 Toppers List: IISc द्वारा 3, 4 और 10 व 11 फरवरी को आयोजित की गई थी परीक्षा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। गेट 2024 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलूरू ने अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षता परीक्षा 2024 के नतीजों की घोषणा हाल ही 16 मार्च को करने के बाद अब इस परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों सूची (GATE 2024 Toppers List) भी जारी कर दी है। संस्थान द्वारा सोमवार, 18 मार्च को जारी टॉपर्स लिस्ट के अनुसार कुल 26 उम्मीदवारों को पूरे 1000 गेट स्कोर प्राप्त हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GATE 2024 Toppers List: इन विषयों में सबसे अधिक टॉपर

    IISc द्वारा जारी गेट 2024 टॉपर्स लिस्ट के अनुसार ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंसेस में सबसे अधिक 4 उम्मीदवारों को 1000 गेट स्कोर प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में भी 3 उम्मीदवारों को 1000 गेट स्कोर मिले हैं। पूरे अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में कुछ निम्नलिखित हैं:-

    • प्रतीक शेरके, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग - 1000 गेट स्कोर (75.67 रॉ मार्क्स)
    • संजीव सी एचार, बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग - 1000 गेट स्कोर (54.33 रॉ मार्क्स)
    • आकंक्षा एस, बॉयोटेक्नोलॉजी - 1000 गेट स्कोर (83 रॉ मार्क्स)
    • आदर्श राय, केमिकल इंजीनियरिंग - 1000 गेट स्कोर (73.33 रॉ मार्क्स)
    • पीयूष कुमार, कंप्यूटर साइंस एण्ड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी - 1000 गेट स्कोर (90 रॉ मार्क्स)

    GATE 2024 टॉपर्स लिस्ट इस लिंक से देखें

    यह भी पढ़ें - GATE Result 2024: घोषित हुआ गेट परीक्षा परिणाम, gate2024.iisc.ac.in पर करें चेक, इस दिन जारी होगा स्कोर कार्ड

    GATE 2024 Toppers List: स्कोर कार्ड 23 मार्च को

    दूसरी तरफ, IISc द्वारा 3, 4 और 10 व 11 फरवरी को आयोजित गेट 2024 परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड 23 मार्च जारी किए जाएंगे। अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को परीक्षा पोर्टल, gate2024.iisc.ac.in पर विजिट करके अपनी डिटेल से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना GATE 2024 स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - GATE Exam: देश के टॉप इंस्ट्टीयूट्स से पीजी करने का ख्वाब होगा पूरा, बस गेट परीक्षा की ऐसे करें तैयारी