GATE 2024 Registration: फिर बढ़ी गेट रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, अब इस डेट तक करें आवेदन
GATE 2024 Registration गेट 2024 परीक्षा का आयोजन 3 4 10 और 11 फरवरी को होगा। शेड्यूल के अनुसार परीक्षा के एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट पर पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। GATE 2024 Registration: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering, GATE) परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट फिर आगे बढ़ा दी गई है। नई तिथि के अनुसार, कैंडिडेट्स अब 12 अक्टूबर, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। बिना लेट फीस के कैंडिडेट्स अब इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी 20 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके पहले अभ्यर्थी को 5 अक्टूबर, 2023 तक का समय दिया गया है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है। स्टूडेंट्स नीचे इस देख सकते हैं।
Important message:
— GATE 2024 (@GATE24_Official) October 6, 2023
Deadline for completing the application without late fee is extended to: October 12, 2023.
With late fee: October 20, 2023.
The information will be updated on our website soon. Please circulate this message widely so that any candidates who missed the…
GATE 2024 Registration: ये देनी होगी फीस
गेट परीक्षा के लिए सामान्य या अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1,800 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, लेट फीस के साथ 2,300 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है। इसके बाद, इन श्रेणियों के लिए लेट शुल्क 1,400 रुपये देनी होगी।
GATE 2024 Registration: फरवरी में होगी परीक्षा
गेट 2024 परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी को होगा। शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा के एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट पर पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अभ्यर्थी इसे अप्लाई कर सकते हैं।
GATE 2024: गेट परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
गेट परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gate2024.isc.ac.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर "लॉगिन" लिंक ढूंढें और क्लिक करें। अब नए पंजीकरण के लिए "यहां पंजीकरण करें" चुनें। आवश्यक जानकारी दर्ज करें और आवेदन पत्र पर आगे बढ़ें। आवेदन पत्र के भीतर सभी आवश्यक विवरण और दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क भुगतान पूरा करें। डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।