Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FMGE June 2023: 30 जुलाई को होगा फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट जून एग्जाम, आवेदन आज से शुरू, ये है लास्ट डेट

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 31 May 2023 05:37 PM (IST)

    FMGE June 2023 जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न के दिए उम्मीदवार एनबीईएमएस केयर सपोर्ट 022 - 61087595 पर कॉल कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    FMGE June 2023: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट जून एग्जाम 30 जुलाई को होगा आयोजित।

     एजुकेशन डेस्क। FMGE June 2023: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) जून परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, FMGE जून 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 31 मई, 2023 से शुरू हो रही है। वहीं, इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जून, 2023 है। वहीं, परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई को होगा। इसके बाद नतीजों का एलान कर दिया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न के दिए, उम्मीदवार एनबीईएमएस केयर सपोर्ट 022 - 61087595 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आवेदन लॉगइन पेज के तहत हेल्पडेस्क को भी लिख सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

    FMGE June 2023: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन 

    फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाएं। अब परीक्षा टैब के तहत, स्क्रीनिंग टेस्ट सेक्शन से एफएमजीई पर क्लिक करें। अब पेज को FMGE लिंक पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा। अब, 2023 विकल्प के तहत आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लिंक 31 मई को दोपहर 3 बजे सक्रिय हो जाएगा।

    अब एक बार सक्रिय होने के बाद, उम्मीदवारों को मूल विवरण दर्ज करना होगा और पंजीकरण करना होगा।पासवर्ड जनरेट करने के बाद फिर से लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें। अब निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद दर्ज किए गए विवरणों की समीक्षा करें और एफएमजीई आवेदन पत्र जमा करें।

    यह भी पढ़ें: NEET UG 2023 Answer Key: इस तारीख के बाद आएगी नीट यूजी आंसर-की, रिजल्ट पर ये है अपडेट