FMGE December 2023: इस दिन से शुरू होंगे फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें लास्ट डेट
FMGE December 2023 इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट www.nmc.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। FMGE December 2023: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम स्क्रीनिंग टेस्ट परीक्षा के संबंध में अहम सूचना है। एफएमजीई दिसंबर, 2023 एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो रही है। नेशनल मेडिकल कमीशन, एनएमसी (National Medical Commission, NMC) की ओर से आयोजित होने वाले इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट www.nmc.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर, 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं होगा।
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
FMGE December 2023: दिसंबर में होगा फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम स्क्रीनिंग टेस्ट
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम का आयोजन दिसंबर 2023 के महीने में हो सकता है। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों केा आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। इस परीक्षा के लिए, जो आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
FMGE December 2023: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट www.nmc.org.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध एफएमजीई दिसंबर 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब अपना पंजीकरण करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब अकाउंट में लॉगइन करें और आवेदन पत्र भरें। एक बार आवेदन पत्र भर जाने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब सबमिट पर क्लिक करें। अब पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।