FMGE December 2023: एफएमजीई दिसंबर के लिए आवेदन शुरू, natboard.edu.in करें अप्लाई
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) दिसंबर 2023 के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस एग्जाम का आयोजन 20 जनवरी 2024 को किया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2024 को जारी होंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 23 नवंबर 2023 से शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे तुरंत ही NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2023 निर्धारित की गयी है।
FMGE December 2023 Registration: इन स्टेप्स से भर सकते हैं एप्लीकेशन फॉर्म
- एफएमजीई दिसंबर 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Exams के बॉक्स में क्लिक करें।
- इसके बाद नए पेज पर FMGE लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको पहले To Register लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
- इसके बाद Already Registered? To Login पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें।
एग्जामिनेशन शुल्क
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क 6000 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को GST के रूप में 1080 रुपये का भुगतान करना होगा। इस प्रकार से उम्मीदवारों को कुल 7080 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
FMGE December 2023 Exam: कब होगा एग्जाम
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) दिसंबर का आयोजन 20 जनवरी 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से 12 जनवरी 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।