Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FMGE Admit Card 2024: जल्द ही जारी होंगे फॉरेन ग्रेजुएट मेडिकल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड, परीक्षा 20 जनवरी को

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 01:57 PM (IST)

    आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने विदेशी चिकित्सा ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) के दिसंबर 2023 सत्र के लिए पंजीकरण 23 नवंबर से 13 दिसंबर तक स्वीकार किए थे। इसके बाद आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र (FMGE Admit Card 2024) आज यानी सोमवार 15 जनवरी को जारी किए जाने हैं। बोर्ड ने 12 जनवरी को अधिसूचना जारी करके प्रवेश पत्र आज जारी किए जाने की जानकारी साझा की थी।

    Hero Image
    FMGE Admit Card 2024: परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एफएमजीई दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का इंतजार जल्द ही समाप्त होने जा रही है। आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा विदेशी चिकित्सा ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) के दिसंबर 2023 सत्र में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र (FMGE Admit Card 2024) आज यानी सोमवार, 15 जनवरी को जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने हाल ही में 12 जनवरी 2024 को अधिसूचना जारी करके प्रवेश पत्र 15 जनवरी को जारी किए जाने की जानकारी साझा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FMGE Admit Card 2024: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने फॉरेन ग्रेजुएट मेडिकल एग्जाम दिसंबर 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए अपने प्रवेश पत्र (FMGE Admit Card 2024) को NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को डाउनलोड पेज पर अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए विवरणों की जांच उम्मीदवारों को कर लेनी चाहिए और त्रुटि होने पर सुधार के लिए NBEMS की हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए।

    FMGE Admit Card 2024: परीक्षा 20 जनवरी को

    इससे पहले आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने विदेशी चिकित्सा ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) के दिसंबर 2023 सत्र के आयोजन की तारीख का ऐलान किया था। बोर्ड द्वारा जारी FMGE इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2024 को किया जाएगा। परीक्षा 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में आयोजित की जानी है, जो कि सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे शुरू होंगी। हालांकि, उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले आवंटित परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।

    बता दें कि NBEMS ने FMGE दिसंबर 2023 सत्र के लिए पंजीकरण 23 नवंबर से 13 दिसंबर तक स्वीकार किए थे। इसके बाद अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 15 से 18 दिसंबर तक ओपेन की गई थी, जबकि इमेज, सिग्नेचर और थंब इंप्रेशन में सुधार के लिए विंडो 29 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक ओपेन की गई थी। इसके बाद आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र (FMGE Admit Card 2024) जारी किए जाने हैं।