Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flying White House: फ्लाइंग व्हाइट हाउस के नाम से प्रसिद्ध है अमेरिकी राष्ट्रपति का एयरफोर्स वन हवाई जहाज, यहां से जानें खासियत

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 07:59 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा/ दूसरे देशों के दौरों के लिए एयर फोर्स वन (Air Force One) का उपयोग किया जाता है। इसे फ्लाइंग व्हाइट हाउस (The Flying White House) के नाम से भी जाना जाता है। इस हवाई जहाज में अमेरिकी राष्ट्रपति की छोटी से बड़ी जरूरतों का ध्यान रखा जाता है। एयर फोर्स वन को सुरक्षा के लिहाज से विश्व में सबसे सुरक्षित माना जाता है।

    Hero Image
    Flying White House: यहां से जानें एयरफोर्स वन हवाई जहाज की खासियत। (Licensable image)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका को 20 जनवरी 2025 को नया राष्ट्रपति मिलने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में जाना जाता है, ऐसे में उनकी सुरक्षा एवं उनके दूसरे देशों के दौरों के लिए एयरफोर्स वन हवाई जहाज का प्रयोग किया जाता है। इस हवाई जहाज जो 'फ्लाइंग कैसल' एवं 'फ्लाइंग व्हाइट हाउस' के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा इसलिए माना जाता है कि जिस प्रकार से व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति की सुरक्षा एवं उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाता है उसी प्रकार से इस हवाई जहाज में भी सभी सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 लोगों को लेकर एक साथ करता है यात्रा

    अमेरिकी राष्ट्रपति का हवाई जहाज एयरफोर्स वन एक साथ 100 लोगों को लेकर यात्रा करता है। इसमें राष्ट्रपति के साथ उच्च अधिकारी एवं बहुत से पत्रकार यात्रा करते हैं। राष्ट्रपति के अलावा इन सबकी जरूरतों एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है।

    (Licensable image)

    बेहद शानदार तरीके से तैयार किया गया है एयरफोर्स वन

    आपको बता दें कि एयरफोर्स वन हवाई जहाज के अंदर 4 हजार स्क्वायर फुट का फ्लोर स्पेस है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए खास कमरा, बाथरूम और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। इस जहाज के साथ एक मेडिकल टीम होती है जो इसी जहाज में कठिन से कठिन मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए तैयार रहती है।

    (Licensable image)

    कहां से भरता है उड़ान

    एयरफोर्स वन हवाई जहाज एंड्रयूज एयर फोर्स बेस से अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत करता है। यहां तक पहुंचने के लिए व्हाइट हाउस से हवाई अड्डे तक मरीन वन हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जाता है।

    (Licensable image)

    हवा में ही भरा जा सकता है फ्यूल

    एयरफोर्स वन हवाई जहाज बहुत ही खास तरीके से डिजाइन किया गया है। किसी इमरजेंसी के लिए यह विमान हवा में भी अपना फ्यूल भर सकता है ताकि ये लंबी दूरी को बिना रुके अंजाम दे सके।

    राष्ट्रपति के डेली रूटीन के लिए सारी सुविधाएं भी मौजूद

    इस हवाई जहाज में राष्ट्रपति की हर छोटी से बड़ी जरूरतों को ध्यान रखा जाता है। इसमें राष्ट्रपति के डेली रूटीन के लिए सभी वस्तुएं उपलब्ध होती हैं। एक हवाई जहाज एक बार उड़ान भरने के बाद कई दिनों तक लगातार बिना रुके यात्रा कर सकता है।

    यह भी पढ़ें -  अमेरिकी राष्ट्रपति को कितनी मिलती है सैलरी, टैक्स फ्री खर्च, भत्ते सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक