ESIC Nursing Officer Result 2024: ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था व ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से मेरिट लिस्ट के स्वरूप में यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। परीक्षार्थी तुरंत ही मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह भर्ती लगभग 2 हजार पदों के लिए हो रही है जिसके लिए परीक्षा 7 जुलाई 2024 को संपन्न करवाई गई थी।
इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर What's New सेक्शन में भर्ती से जुड़े रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर Written Result के आगे दिए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
ESIC Nursing Officer Result 2024 PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
सफल उम्मीदवारों को भरना होगा DAF
जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में दर्ज है उनको आप डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भरना होगा। DAF के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे इस फॉर्म को अवश्य भरें नहीं तो उन्हें फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह नहीं दी जाएगी। फाइनल मेरिट लिस्ट दस्तावेजों की जांच एवं अन्य प्रक्रिया के बाद निर्धारित पदों के मुताबिक जारी की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1930 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।