Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ESIC MTS Admit Card 2022: ईएसआइसी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए, फेज 1 एग्जाम 7 मई को

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 01:00 PM (IST)

    ESIC MTS Admit Card 2022 यूडीसी पदों लिए नतीजों की घोषणा के बाद अब कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने एमटीएस पदों के लिए आयोजित की जाने वाली फेज 1 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया जाना है।

    Hero Image
    ESIC MTS एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड के लिए आधिकारिक वेबसाइट, esic.nic.in पर विजिट करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ESIC MTS Admit Card 2022: ईएसआइसी एमटीएस परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की जाने वाली फेज 1 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। ईएसआइसी द्वारा एमटीएस फेज 1 परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, esic.nic.in पर बुधवार, 13 अप्रैल को एक्टिव का गया, जिसके माध्यम से उम्मीदवार 7 मई तक डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप मे करें ESIC MTS एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड

    जिन उम्मीदवारों ने ईएसआइसी में मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे उन्हें अपना ESIC MTS एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद भर्ती सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद एमटीएस परीक्षा के लिए दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड पेज पर पहुंच सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म-तिथि को भरकर सबमिट करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। कॉल लेटर प्रिंट करने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

    ESIC MTS एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक

    फेज 1 एग्जाम 7 मई को

    कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा देश भर में स्थित विभिन्न ऑफिस में मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत अन्य पदों की कुल 3600 से अधिक रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से 15 फरवरी 2022 तक आयोजित की गयी थी। इसके बाद निगम द्वारा पहले स्टेनो/यूडीसी पदों के लिए परीक्षा 19-20 मार्च को आयोजित की थी और अब एमटीएस पदों के लिए परीक्षा 7 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 60 मिनट की और कुल 200 अंकों की होगी और इसमें विभिन्न विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।