Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC: सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के Result में पकड़ी गईं त्रुटियां, अब जारी होगा संशोधित परिणाम

    झारखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा का अब संशोधित परिणाम जारी होगा। संशोधित परिणाम सभी श्रेणी में जारी होगा। स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) के तीनों विषयों विज्ञान एवं गणित भाषा तथा सामाजिक विज्ञान के साथ-साथ इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) के लिए भी संशोधित परिणाम जारी होगा।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Kanchan Singh Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:20 AM (IST)
    Hero Image
    सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का जारी होगा संशोधित परिणाम>

    राज्य ब्यूराे, रांची । राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा का अब संशोधित परिणाम जारी होगा।

    संशोधित परिणाम सभी श्रेणी में जारी होगा। स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) के तीनों विषयों विज्ञान एवं गणित, भाषा तथा सामाजिक विज्ञान के साथ-साथ इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) के लिए भी संशोधित परिणाम जारी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा परिणाम में विसंगतियां सामने लाने के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC ) ने जांच कर संशोधित परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है।

    आयोग ने इससे पहले स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति में तीनों विषयों का परिणाम जारी कर नियुक्ति की अनुशंसा विभाग को भेज दी है।

    विभाग के निर्देश पर विज्ञान एवं गणित तथा भाषा विषय में जिलों में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के दौरान दोहरे आरक्षण को लेकर परिणाम में विसंगति सामने आई।

    सामाजिक विज्ञान विषय की काउंसिलिंग शुरू नहीं हुई थी। वहीं, इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति का आयोग ने परिणाम तो जारी कर दिया है, लेकिन आयोग ने अभी विभाग को अपनी अनुशंसा नहीं भेजी है।

    जिलों में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को दोहरे आरक्षण को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा दिशा-निर्देश मांगे जाने के कारण परिणाम में विसंगति सामने आई।

    इसमें पता चला कि आरक्षित श्रेणी के कई अभ्यर्थी जो आरक्षण का लाभ लेकर जेटेट (झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण हुए हैं, उनका चयन अनारक्षित श्रेणी के कट आफ से अधिक अंक लाने के कारण इस श्रेणी में हो गया।

    ऐसा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति के साथ-साथ इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति में भी हुआ है। लेकिन स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के दो विषयों की काउंसिलिंग में यह मामला सामने आया।

    इसके बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने उपायुक्तों को पत्र भेजकर दो विषयों में भेजे गए सभी अनुशंसित अभ्यर्थियों के फोल्डर वापस मंगा लिया। सोमवार को संशोधित परिणाम जारी करने की अनुशंसा के साथ फोल्डर आयोग को भेज दिया जाएगा।

    सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला

    स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित उस आदेश का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि किसी भी नियुक्ति में अभ्यर्थी को दोहरा आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकता।

    कहा गया कि जब किसी अभ्यर्थी ने जेटेट परीक्षा में कट आफ अंकों में आरक्षण का लाभ ले लिया तो उसे नियुक्ति प्रक्रिया में भी इसका लाभ नहीं दिया जा सकता।

    जानें क्या है पूरा मामला

    झारखंड में जेटेट परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य किया गया है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह कट आफ अंक 52 प्रतिशत है।

    सहायक आचार्य नियुक्ति में कई ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित श्रेणी के कट आफ अर्थात 60 प्रतिशत से कम तथा 52 से 59 प्रतिशत अंक लाकर आरक्षण का लाभ लेते हुए जेटेट परीक्षा उत्तीर्ण हुए, उनका चयन सहायक आचार्य नियुक्ति में अनारक्षित श्रेणी में हो गया।

    ऐसा नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में उनके द्वारा अनारक्षित श्रेणी के लिए तय किए कट आफ से अधिक अंक लाने के कारण हुआ। विवाद यही है कि उन्हें आरक्षण का दोहरा लाभ दिया जा सकता है या नहीं।

    अब क्या होगा

    संशोधित परिणाम जारी होने पर दोहरा लाभ लेकर उत्तीर्ण होनेवाले आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी अपनी श्रेणी में ही सफल घोषित किए जाएंगे।

    इससे आरक्षित श्रेणी से कुछ अभ्यर्थी या तो परिणाम से बाहर हो सकते हैं या सीट रिक्त रहने पर उस श्रेणी में अन्य अभ्यर्थियों का चयन हो सकेगा, जिनका वर्तमान परिणाम में चयन नहीं हुआ है। साथ ही अनारक्षित श्रेणी में अन्य अभ्यर्थियों का चयन हो सकेगा।

    कोर्ट में जा सकता है मामला

    संशोधित परिणाम जारी होने पर वैसे अभ्यर्थी कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं, जो चयन से बाहर हो जाएंगे। आरक्षण का दोहरा लाभ लेने नहीं देने का उल्लेख न तो नियमावली में है और न ही आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में किया गया है। इसका वे आधार बना सकते हैं।

    दो सितंबर को कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी

    इधर, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग दो सितंबर को कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी कर रहा है। आयोग द्वारा संशोधित परिणाम चरणबद्ध ढंग से जारी किया जा सकता है।

    ऐसे में शुरू में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति में विज्ञान एवं गणित तथा भाषा विषय के कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल सकता है।

    किस श्रेणी में कितने अभ्यर्थियों का हुआ है चयन

    • श्रेणी -                                     कुल पद             सफल
    • कक्षा छह से आठ
    • गैर पारा शिक्षक श्रेणी                7,602                  4,213
    • पारा शिक्षक श्रेणी                     7,399                  1,562
    • कक्षा एक से पांच
    • गैर पारा शिक्षक श्रेणी                 5,531                 3,009
    • पारा शिक्षक श्रेणी                      5,469                 1,808