Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO Stenographer Result 2024: घोषित हुए ईपीएफओ स्टेनोग्राफर परीक्षा के नतीजे, चेक करने का ये है आसान तरीका

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 09:57 AM (IST)

    पहले चरण में चयनित उम्मीदवारों को स्टेज 2 यानी स्किल टेस्ट (क्वालीफाइंग) 18 नवंबर 2023 और 25 नवंबर 2023 को आयोजित कराया गया था। स्किल टेस्ट में कुल 1217 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। वहीं अब फाइनल नतीजों का एलान किया गया है। किसी भी प्रश्न या/स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को कॉल कर सकते हैं। कॉल करने के लिए कैंडिडेट्स को 011 40759000/ 01169227700 पर डायल करना हेागा।

    Hero Image
    EPFO Stenographer Result 2024: घोषित हुए ईपीएफओ स्टेनोग्राफर ग्रुप सी रिजल्ट, चेक करने का ये है आसान तरीका (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ईपीएफओ स्टेनोग्राफर ग्रुप सी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नतीजों का एलान आधिकारिक वेबसाइट https://nta.ac.in पर रिलीज किया गया है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद कैंडिडेट्स एनटीए ईपीएफओ परिणाम 2024 की जांच कर पाएंगे। नतीजों की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने 1 अगस्त, 2023 को स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) पद के लिए भर्ती परीक्षा के चरण I का आयोजन किया। परीक्षा के लिए कुल 1,23,040 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 40,523 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे। स्टेज-1 में कुल 1,871 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए थे। इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों को स्टेज 2 यानी स्किल टेस्ट (क्वालीफाइंग) 18 नवंबर, 2023 और 25 नवंबर, 2023 को आयोजित कराया गया था। स्किल टेस्ट में कुल 1,217 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। वहीं, अब फाइनल नतीजों का एलान किया गया है।  किसी भी प्रश्न या/स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को कॉल कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को 011 40759000/ 011 69227700 पर कॉल करके या फिर एनटीए को epfore@nta.ac.in पर मेल लिखना होगा।

    EPFO Stenographer Final Result 2024: 'ईपीएफओ स्टेनोग्राफर ग्रुप सी रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं। अब उस नोटिस पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है 'ईपीएफओ स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी'। अब, एनटीए ईपीएफओ स्टेनोग्राफर परिणाम लिंक पर क्लिक करें। एक नया लॉगिन पेज खुलेगा। अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। परिणाम तक पहुंचें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें

    यह भी पढ़ें:  IIT JAM 2024 Answer Key: कल तक दर्ज कराएं आंसर-की पर आपत्ति, मार्च में इस तारीख को जारी होंगे नतीजे