Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद में MBBS प्रथम वर्ष में नामांकन जारी,100 सीटों पर होना है नामांकन

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 02:52 PM (IST)

    शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में नामांकन जारी है। पहले राउंड के तहत अंतिम तिथि 22 अगस्त है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार दो दिनों 10 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है। इधर नामांकन को लेकर गुरुवार को कॉलेज परिसर में भीड़ रही। नामांकन के लिए यहां पर अलग-अलग टीमें तैनात हैं।

    Hero Image
    शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में नामांकन जारी है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में नामांकन जारी है। पहले राउंड के तहत अंतिम तिथि 22 अगस्त है।

    मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार दो दिनों 10 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है। इधर नामांकन को लेकर गुरुवार को कॉलेज परिसर में भीड़ रही। नामांकन के लिए यहां पर अलग-अलग टीमें तैनात हैं। 

    एडमिशन सेल के प्रमुख डॉक्टर गणेश कुमार हैं। डॉ गणेश ने बताया कि एमबीबीएस के 100सीट पर 15 सीट सेंट्रल कोटा के लिए आरक्षित है। जबकि 83 सीट स्टेट कोटा के लिए आरक्षित है। दो सीट सेंट्रल नॉमिनेट के लिए आरक्षित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    150 सीट की नहीं मिल पाई मान्यता

    मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और राज्य सरकार ने इस बार 150 सीट पर एमबीबीएस पढ़ाई शुरू करने की कोशिश की थी। लेकिन नेशनल मेडिकल कमीशन ने डेढ़ सौ सीटों के लिए मानता नहीं दी। मेडिकल कॉलेज में फिलहाल 40% शिक्षकों की कमी है।

    इस वजह से इस बार डेढ़ सौ सीटों के लिए मान्यता नहीं मिल पाई। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए मुख्यालय के स्तर से प्रक्रिया चल रही है।

    एंटी रैगिंग फॉर्म भरना अनिवार्य

    मेडिकल कॉलेज में नामांकन लेने वाले नए विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग फॉर्म भरना अनिवार्य है। इसके साथ ही इसमें अभिभावकों के भी हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। डॉ गणेश कुमार ने बताया कि जल्द दूसरे राउंड के तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।