Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र एसएससी परीक्षाओं के लिए 701 एग्जाम सेंटर्स पर कर्मचारियों को किया गया चेंज, निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए लिया गया फैसला

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 06:26 PM (IST)

    महाराष्ट्र में बोर्ड ने परीक्षा में कदाचार को रोकने और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्यभर के 701 परीक्षा केंद्रों पर पूरे स्टाफ को बदल दिया है। एसएससी 2025 परीक्षा के लिए महाराष्ट्र के 5130 परीक्षा केंद्रों पर 1.8 लाख कर्मियों को तैनात किया जाएगा। महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से एसएससी बोर्ड एग्जाम का आयोजन 21 फरवरी से 17 मार्च तक करवाया जायेगा।

    Hero Image
    Maharashtra SSC Exam के लिए किये गए बड़े बदलाव।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एसएससी 2025 परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए बड़ा फेरबदल किया है। एग्जाम के लिए महाराष्ट्र राज्यभर के 701 परीक्षा केंद्रों पर पूरे स्टाफ को बदल दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने कहा, "बोर्ड ने परीक्षा में कदाचार को रोकने और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सख्त निर्णय लिया है। इन केंद्रों पर कर्मचारियों को बदलने से इस साल एसएससी बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने में मदद मिलेगी।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोसावी ने बताया कि यह फेरबदल इन 701 केंद्रों पर सीओवीआईडी ​​​​-19 अवधि के बाद से सामने आए कदाचार के मामलों पर आधारित है। उन्होंने चेतावनी दी कि एसएससी या एचएससी परीक्षाओं के दौरान किसी भी कदाचार के परिणामस्वरूप सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें शामिल लोगों को महाराष्ट्र कदाचार निवारण अधिनियम, 1982 के तहत संज्ञेय और गैर-जमानती आरोपों का सामना करना पड़ेगा।

    1.8 लाख कर्मियों होंगे तैनात

    एसएससी 2025 परीक्षा के लिए महाराष्ट्र के 5130 परीक्षा केंद्रों पर 1.8 लाख कर्मियों को तैनात किया जाएगा। पूरी तरह से नए कर्मचारियों वाले 701 केंद्रों में पुणे - 679 केंद्रों में से 139, नासिक - 486 केंद्रों में से 93, नागपुर - 679 केंद्रों में से 86, मुंबई - 1,055 केंद्रों में से 18, कोल्हापुर - 114 केंद्रों में से 54, लातूर - 413 में से 59 केंद्र केंद्र, और छत्रपति संभाजीनगर - 646 केंद्रों में से 155 केंद्रों पर बदलाव किया गया है। कोंकण में कोई स्टाफ नहीं बदला गया क्योंकि इस केंद्र पर कदाचार का मामला सामने नहीं आया था।

    वीडियो रिकॉर्डिंग का होगा उपयोग

    सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए, सहायक पर्यवेक्षक (धावक) परीक्षा केंद्र पर संग्रहण से लेकर वितरण तक मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग का उपयोग करके गोपनीय परीक्षा पैकेटों के प्रबंधन और वितरण की निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी केंद्र परीक्षा अवधि के दौरान बंद रहेंगे, और अनधिकृत सभाओं को रोकने के लिए परीक्षा केंद्र क्षेत्रों में धारा 144 लागू की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि इन उपायों का उद्देश्य एसएससी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और तनाव मुक्त परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करना है।

    यह भी पढ़ें- Exam Preparation Tips: टाइम टेबल के अनुसार करें बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, अवश्य करेंगे टॉप

    comedy show banner
    comedy show banner