Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव का बजा बिगुल, भ्रष्टाचार से बिजली-पानी तक... इस बार क्या हैं चुनावी मुद्दे?

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 05:02 PM (IST)

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों ने विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया। 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं।

    Hero Image
    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: सभी 70 सीटों पर एक चरण में मतदान। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके तहत दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी। इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की बिगुल बज गया है। दिल्ली चुनाव में इस बार भ्रष्टाचार, प्रदूषण, बिजली-पानी और सरकार की योजनाएं चुनावी मुद्दा बन रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा और कांग्रेस के नेता दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार पर आबकारी नीति में कथित घोटाले और मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में भ्रष्टाचार को लेकर लगातार हमला बोल रहे हैं। भाजपा ने आप नेताओं पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाया है, जबकि लगातार तीसरी बार बंपर जीत के साथ सत्ता में आने का लक्ष्य लेकर चल रही आप शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को उजागर करने पर फोकस कर रही है।

    चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। फोटो- जागरण

    दिल्ली में करीब एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और एक चरण में सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतगणना होगी। उसी दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आ जाएगा।

    दिल्ली में इस बार क्या हैं चुनावी मुद्दे?

    • भ्रष्टाचार
    • प्रदूषण
    • बिजली-पानी
    • रोहिंग्या
    • बेरोजगारी
    • सरकारी योजनाएं
    • शराब घोटाला
    • झुग्गी- झोपड़ी

    ये भी पढ़ें-

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव की तारीख का एलान, 5 को वोटिंग और 8 फरवरी को रिजल्ट

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली की 70 सीटों पर किस पार्टी से कौन सा प्रत्याशी मैदान में... पूरी List

    यहां जानिए पूरा चुनाव कार्यक्रम

    चुनाव आयोग के अनुसार दस जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    17 जनवरी नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और पांच फरवरी बुधवार को मतदान होगा।

    घर बैठे मतदान कर सकेंगे बुजुर्ग

    85 वर्ष के लोगों को घर से मतदान की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं को मतदान स्थल पर जाने के लिए वाहन की सुविधा मिलेगी। वे सक्षम एप से इसके लिए पहले आवेदन दे सकेंगे।

    दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू

    विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का एलान होते ही राष्ट्रीय राजधानी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। इस दौरान सरकारी मशीनरी पर चुनाव आयोग का नियंत्रण रहेगा। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों और नेताओं पर कई पाबंदियां लागू रहेंगी।

    पढ़ें पूरी डिटेल

    दिल्ली में विधानसभा चुनावों के एलान के साथ ही लागू हुई आचार संहिता, जानिए क्या होंगी पाबंदियां?