शिक्षा मंत्रालय ने युवा संगम के चौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन किये शुरू, 18 से 30 साल आयु वर्ग के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग
शिक्षा मंत्रालय ने आज एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) के तहत युवा संगम के चौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2024 निर्धारित की गयी है। 18 से 30 वर्ष के युवा जो इस अनूठी पहल में शामिल होना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस अपगे पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय की ओर से आज यानी 25 जनवरी 2024 से एक भारत-श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) के तहत युवा संगम के चौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल ओपन कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इसमें शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से युवा संगम की ऑफिशियल वेबसाइट ebsb.aicte-india.org पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इस अनूठी पहल में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2024 तय की गयी है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे तय तिथियों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें इसके बाद विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
क्या है युवा संगम पहल
युवा संगम, भारत सरकार की ओर से भारत के विभिन्न राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के युवाओं के बीच लोगों के बीच आपसी संबंध को मजबूत करने की एक पहल है। इस पहल का उद्देश्य ऑन-कैंपस और ऑफ-कैंपस छात्रों को विभिन्न राज्यों दौरा करने और युवाओं को भिन्न-भिन्न राज्यों के विभिन्न पहलुओं का गहन अनुभव कराने और स्थानीय युवाओं के साथ बातचीत करने व उनके साथ गहराई से जुड़ने का अवसर देने का है।
क्या है योग्यता
इसमें युवा, मुख्य रूप से छात्र, एनएसएस/ एनवाईकेएस स्वयंसेवक, नियोजित/ स्व-रोजगार वाले ऐसे व्यक्ति जो 18 वर्ष की उम्र प्राप्त कर चुके हैं और 30 वर्ष की उम्र को प्राप्त नहीं किया है वे युवा संगम पहल का हिस्सा बन सकते हैं।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
जिस्ट्रेशन करने के लिए युवाओं के सबसे पहले युवा संगम की ऑफिशियल वेबसाइट ebsb.aicte-india.org पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्टर लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप UG Student, PG Student या Off Campus Youth में सेलेक्ट कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी मांगी गयी गयी डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।