Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Academic Calendar: 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर शिक्षा मंत्री ने किया जारी,

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 16 Sep 2020 08:21 AM (IST)

    New Academic Calendar केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए 8 सप्ताह का वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    New Academic Calendar: 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर शिक्षा मंत्री ने किया जारी,

    New Academic Calendar: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए 8 सप्ताह का वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। NCERT द्वारा बनाया गया यह कैलेंडर कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए लागू होगा। इस कैलेंडर का उद्देश्य छात्रों को घर से पढ़ाई के दौरान तकनीक और सोशल मीडिया टूल का उपयोग करानाहै, जिससे उनकी पढ़ाई के दौरान कोई समस्याओं का न सामना करना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीईआरटी 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर यहां देखें

    वहीं बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर लॉन्च करने की जानकारी अपने ट्विवटर हैंडल से दी। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा, सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए अगले 8 सप्ताह के लिए वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर (AAC) को कल, 15 सितंबर 2020 को लॉन्च किया गया। वहीं प्राइमरी और अपर प्राइमरी कक्षाओं के लिए 12 सप्ताह का वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके अलावा सेकेंड्री और हॉयर सेकेंड्री के लिए भी पहले ही कैलेंडर जार किया जा चुका है।