DUET Result 2022: पीजी, पीएचडी दाखिले की दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, स्कोर कार्ड जारी
DUET Result 2022 for PG PhD Announced दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी और पीएचडी कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए आयोजित दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस् ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। DUET Result 2022 for PG, PhD Announced: पीजी और पीएचडी कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए आयोजित दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों के लिए निर्णायक खबर। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा आधारित परास्नातक और शोध पाठ्यक्रमों में वर्ष 2022 से शुरू होने वाले सत्र में दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एनटीए द्वारा सोमवार, 21 नवंबर 2022 को जारी सूचना के मुताबिक, परीक्षा में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के लिए डीयूईटी पीजी, पीएचडी स्कोर कार्ड 2022 जारी कर दिए गए हैं। साथ ही, जिन कोर्सेस के लिए स्कोर कार्ड जारी किए गए हैं, उनमें एमए, एमएससी, एमकॉम, एमपीटी, एमपीएड, एलएलएम, एमलिब, एमसीए, आदि शामिल हैं।
DUET Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें पीजी, पीएचडी एंट्रेंस के स्कोर कार्ड
ऐसे में जो उम्मीदवार के पीजी या पीएचडी कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना डीयूईटी रिजल्ट 2022 और स्कोर कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित पेज पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना फॉर्म नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा। छात्रों को परिणाम व स्कोर कार्ड देखने व प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेव कर लेनी चाहिए।
डीयूईटी पीजी, पीएचडी रिजल्ट 2022 लिंक
बता दें कि एनटीए ने इस साल पीजी और पीएचडी एडमिशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस का आयोजन 17, 18, 19, 20 अक्टूबर और 1 नवंबर को किया था। परीक्षाओं के आयोजन के बाद एजेंसी ने प्रोविजिनल आंसर-की जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 9 से 11 नवंबर तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों के बाद अब एनटीए ने पीजी व पीएचडी के लिए डीयूईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।