DU UG Admission 2022: स्पॉट राउंड 2 के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट आज, 1,730 स्टूडेंट्स ने कंफर्म की सीटें
DU UG Admission 2022 दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2 दिसंबर को दूसरी स्पॉट एडमिशन लिस्ट 2022 जारी की थी। वहीं दूसरे स्पॉट आवंटन राउंड में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में लगभग 12000 सीटों के लिए 19000 से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था।

एजुकेशन डेस्क। DU UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी स्पॉट राउंड 2 एडमिशन के लिए फीस जमा करने की आज लास्ट डेट है। इस दौर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं आज, 06 दिसंबर, 2022 तक अपनी सीट के लिए फीस का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि आज के बाद कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। फीस जमा करने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइटugadmission.uod.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। वहीं, इस प्रवेश प्रक्रिया के लिए अब तक1,700 से अधिक स्टूडेंट्स ने एडमिशन कंफर्म कर दिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डीयू यूजी स्पॉट राउंड 2 आवंटन में लगभग 4,383 उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2 दिसंबर को दूसरी स्पॉट एडमिशन लिस्ट 2022 जारी की थी। वहीं, दूसरे स्पॉट आवंटन राउंड में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में लगभग 12,000 सीटों के लिए 19,000 से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। बता दें कि इस साल, विश्वविद्यालय अपने ग्रेजुएशन प्रोगाम में सीयूईटी यानी कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है। कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया सितंबर में शुरू हुई थी। इसके बाद, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद परीक्षा आयोजित की गई थी। यह एग्जाम विभिन्न चरणों में हुए थे। इसके बाद, परीक्षा की प्रोविजनल और फाइनल आंसर-की रिलीज करने के बाद अब प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई थी।
फर्स्ट राउंड में कुल 4,118 ने स्टूडेंट्स ने हासिल की
डीयू स्पॉट एडमिशन 2022 के पहले रांउड में कुल 4,118 उम्मीदवारों ने प्रवेश हासिल किया था। वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के तीसरे राउंड तक 59,401 छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश हासिल किया था। विश्वविद्यालय में सीट आवंटन का तीसरा राउंड 17 नवंबर को समाप्त हो गया था। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।