Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU UG Admission 2022: डीयू यूजी स्पेशल स्पॉट राउंड के लिए आवंटित सीट को स्वीकार करने की लास्ट डेट आज

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 03:37 PM (IST)

    DU UG Admission 2022 अभ्यर्थियों का ऑनलाइन सत्यापन एवं अनुमोदन कॉलेजों और विभागों द्वारा 24 दिसम्बर (शाम 459 बजे) तक किया जायेगा। अभ्यर्थी 25 दिसंबर 2022 तक प्रवेश शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    डीयू यूजी स्पेशल स्पॉट राउंड के लिए आवंटित सीट को स्वीकार करने की लास्ट डेट आज है।

    एजुकेशन डेस्क। DU UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में फिलहाल अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में आज, 23 दिसंबर, 2022 को स्पेशल स्पॉट राउंड के लिए आवंटित की गई सीटों को स्वीकार करने का आज आखिरी दिन है। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों के नाम इस दौर में शामिल थे, वे 4 बजकर 59 मिनट से पहले अपनी सीट को स्वीकार कर लें, क्योंकि इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थियों का ऑनलाइन सत्यापन एवं अनुमोदन कॉलेजों और विभागों द्वारा 24 दिसम्बर (शाम 4:59 बजे) तक किया जायेगा। अभ्यर्थी 25 दिसंबर 2022 तक प्रवेश शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। अभ्यर्थी को डीयू यूजी स्पेशल स्पॉट एलोकेशन राउंड में आवंटित सीट पर ही प्रवेश लेना अनिवार्य है।

    22 दिसंबर को, डीयू ने यूजी स्पेशल स्पॉट आवंटन सूची 2022 जारी की थी। विश्वविद्यालय ने सीटों की उपलब्धता, प्रोगाम और कॉलेज की वरीयता के क्रम और श्रेणी जैसे सहित अन्य फैक्टर पर विचार करते हुए स्पेशल स्पॉट सूची तैयार की है। स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के दौरान 'अपग्रेड' और 'विड्रॉ' का कोई विकल्प नहीं होगा। स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट अंतिम होगी। डीयू ने एक बयान में कहा, "अगर कोई उम्मीदवार कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) 2022 में अपनी सीट को स्वीकार/पुष्टि करने में विफल रहता है, तो उस स्थिति में उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा या उम्मीदवार यूजी प्रवेश अगले दौर के लिए पात्र नहीं होगा। इसके अलावा, ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

    सीयूईटी यूजी परीक्षा तिथि हुई घोषित 

    देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में यूजी प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 के लिए तिथि निर्धारित हो चुकी है। यह परीक्षा 21 से 31 मई,2023 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए पहले सप्ताह से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।   

    comedy show banner
    comedy show banner