DU UG Admission 2022: आज नहीं रिलीज होगी डीयू CSAS की थर्ड आवंटन सूची, यहां जानें वजह
DU UG Admission 2022 दिल्ली यूनिवर्सिटी डीयू सीएसएएस तीसरी आवंटन सूची का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। डीयू आज तीसरी सूची नहीं ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। DU UG Admission 2022: डीयू सीएसएएस तीसरी आवंटन सूची आज रिलीज नहीं की जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (Common Seat Allocation System, CSAS) 2022 तीसरी आवंटन सूची आज, 10 नवंबर को जारी करने वाला था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। डीयू ने आज के लिए लिस्ट को टाल दिया है। अब कल यानी कि 11 नवंबर को दोबारा संशोधित तिथियां रिलीज की जाएगी।
अब ऐसे में, जो उम्मीदवार सीएसएएस राउंड 3 आवंटन लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- प्रवेश admission.uod.ac.in/ पर इससे जुड़ी ताजा अपडेट चेक कर पाएंगे। लिस्ट की जांच और डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने सीयूईटी आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा। इसके बाद सूची का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
पहले ये था शेड्यूल
स्टूडेंट्स ध्यान दें कि, डीयू सीएसएएस तीसरी आवंटन सूची में चयनित उम्मीदवार 11 से 13 नवंबर, 2022 तक आवंटित सीट को 'स्वीकार' करने का मौका था। इसके साथ ही, कॉलेज 11 नवंबर से 14 नवंबर के बीच आवेदनों को सत्यापित और स्वीकार कर सकते हैं। इसके अलावा, छात्र-छात्राएं 15 नवंबर, 2022 तक आवंटित कॉलेजों में शुल्क का भुगतान करने का टाइम दिया गया था।
दिल्ली विश्वविद्यालय पहले उन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित करेगा, जिन्होंने राउंड 2 आवंटन के लिए सीट अपग्रेडेशन का विकल्प चुना है, उसके बाद वे उम्मीदवार जिन्होंने डीयू यूजी प्रवेश 2022 के लिए मिड-एंट्री विंडो के माध्यम से पंजीकरण किया है। डीयू में अब तक कोर्स और कॉलेजों की 70,000 सीटों के लिए 61,500 से ज्यादा छात्रों का दाखिला हो चुका है।
डीयू 17 नवंबर तक रिक्त सीटों के लिए पहली spot आवंटन परिणाम की घोषणा करेगा। उम्मीदवार 18 से 19 नवंबर तक दिल्ली यूनिवर्सिटी इस आवंटन दौर के लिए आवेदन कर सकते हैं। डीयू 22 नवंबर को पहली आवंटन सूची जारी करेगा। उम्मीदवार 24 नवंबर तक आवंटित सीट स्वीकार कर सकते हैं। बता दें कि, डीयू की पहली और दूसरी सीट आवंटन सूची 2022 क्रमशः 19 अक्टूबर और 1 नवंबर को प्रकाशित हुई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।