Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU UG 2nd Merit List: ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए डीयू आज जारी करेगी दूसरी मेरिट लिस्ट, चेक करें समय

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 12:11 PM (IST)

    DU UG 2nd Merit List 2023 डीयू यूजी प्रवेश शेड्यूल के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 13 अगस्त को शाम 459 बजे तक दूसरे दौर के लिए सीटें स्वीकार करनी होंगी। इसके बाद कॉलेज 14 अगस्त को शाम 459 बजे तक इन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे। इसके बाद सेलेक्ट स्टूडेंट्स को 15 अगस्त शाम 459 बजे तक फीस का भुगतान करना होगा।

    Hero Image
    DU UG 2nd Merit List 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज जारी करेगी यूजी सेकेंड मेरिट लिस्ट

    एजुकेशन डेस्क। DU UG 2nd Merit List 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज, 10 अगस्त, 2023 को यूजी प्रोगाम में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। डीयू यह सूची 5 बजे आधिकारिक वेसबाइट पर रिलीज करेगा। अब ऐसे में, इस लिस्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट https://admission.uod.ac.in/ पर जाकर इस लिस्ट की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी सूची की जांच कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना  

    डीयू यूजी प्रवेश शेड्यूल के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को 13 अगस्त को शाम 4:59 बजे तक दूसरे दौर के लिए सीटें स्वीकार करनी होंगी। इसके बाद, कॉलेज 14 अगस्त को शाम 4:59 बजे तक इन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे। इसके बाद, सेलेक्ट स्टूडेंट्स को 15 अगस्त, शाम 4:59 बजे तक फीस का भुगतान करना होगा। इसके बाद कोई फीस स्वीकार नहीं की जाएगी।

    How to Check DU UG Admission 2023 second Merit List: डीयू यूजी सेकेंड मेरिट लिस्ट की ऐसे करें जांच

    • सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा।
    • इसके बाद,'यूजी प्रवेश' टैब पर क्लिक करें और उम्मीदवारों के लॉगिन सेक्शन पर जाएं।
    • अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
    • अब डीयू यूजी दूसरी मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
    • इसके बाद, परिणाम सत्यापित करें और आगे के उपयोग के लिए आवंटन पत्र डाउनलोड करें।

    इसके अलावा, स्टूडेंट्स ध्यान दें कि डीयू के पीजी प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 10 अगस्त 2023 निर्धारित है। अब ऐसे में, जो भी छात्र-छात्राएं दिल्ली यूनिवर्सिटी और इससे संबंद्ध कॉलेजों में संचालित होने वाले पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं वे फटाफट अप्लाई कर दें। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।