Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU special spot round 2: डीयू स्पेशल स्पाॅट राउंड 2 आवंटन सूची आज होगी रिलीज, इस डेट तक जमा कर सकते हैं शुल्क

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 11:53 AM (IST)

    DU special spot round 2 कॉलेज चयनित उम्मीदवारों के आवेदनों की जांच करेंगे और छात्रों के सभी दस्तावेजों को मंजूरी देंगे। स्टूडेंट्स का दस्तावेज़ सत्यापन 30 दिसंबर से शुरू होगा और 31 दिसंबर को समाप्त होगा। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है।

    Hero Image
    डीयू स्पेशल स्पाॅट राउंड 2 आवंटन सूची आज, 30 दिसंबर, 2022 को होगी रिलीज

    एजुकेशन डेस्क। DU special spot round 2: दिल्ली यूनिवर्सिटी, डीयू (Delhi University) ग्रेजुएशन के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए स्पेशल स्पॉट दूसरी आवंटन सूची 2022 आज रिलीज करेगी। यूनिवर्सिटी आज आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर सूची की घोषणा करेगा। सूची में फॉर्म नंबर, उम्मीदवार का नाम, कॉलेज का नाम, पाठ्यक्रम, श्रेणी और उपश्रेणी सभी अन्य डिटेल्स आवंटन सूची 2022 में शामिल होगी। अब ऐसे में, जिन कैंडिडेट्स को इस लिस्ट में स्थान मिलता है तो वे आज की रात 11 बजकर 59 मिनट तक एडमिशन स्वीकार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद कॉलेज चयनित उम्मीदवारों के आवेदनों की जांच करेंगे और छात्रों के सभी दस्तावेजों को मंजूरी देंगे। स्टूडेंट्स का दस्तावेज़ सत्यापन 30 दिसंबर से शुरू होगा और 31 दिसंबर को समाप्त होगा। उम्मीदवारों को समय सीमा से पहले प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस जमा करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर, 2022 है।

    How to check DU seat allocation list: डीयू स्पेशल स्पाॅट राउंड 2 आवंटन सूची चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    डीयू स्पेशल स्पाॅट राउंड 2 आवंटन सूची चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - ugadmission.uod.ac.in या du.ac.in पर जाएं। अब मुख पेज पर, लेटेस्ट सेलेक्श देखें। इसमें, "स्पेशल स्पॉट राउंड लिंक" मिलेगा। अब आवेदन संख्या या नाम को एंटर करना होगा। इसके बाद डीयू यूजी स्पेशल स्पाॅट राउंड 2 सीट आवंटन सूची प्रदर्शित हो जाएगी। अभ्यर्थी उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

    दोबारा नहीं मिलेगा मौका 

    इस लिस्ट में, वे उम्मीदवार शामिल हैं, जिन्होंने सीएसएएस 2022 के माध्यम से विश्वविद्यालय में आवेदन किया था, लेकिन अभी तक कॉलेज के लिए चयनित नहीं हुए हैं। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि डीयू स्पेशल स्पॉट राउंड 2 में प्रस्तावित सीट के लिए प्रवेश स्वीकार करना आवश्यक होगा। वहीं, जो उम्मीदवार डीयू स्पेशल स्पॉट प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे दौर में अपनी निर्धारित सीट को स्वीकार करने में विफल रहते हैं, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस डीयू स्पेशल स्पॉट राउंड 2 में अपग्रेड या विड्रा का भी मौका नहीं मिलेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner