एजुकेशन डेस्क। DU PG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने एमए और एमएससी पाठ्यक्रमों के लिए डीयू पीजी की पहली प्रवेश सूची 2022 जारी कर दी है। इस लिस्ट के तहत स्टूडेंट्स 1 दिसंबर से 3 दिसंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद, कॉलेज 4 दिसंबर तक प्रवेशों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे। वहीं, स्टूडेंट्स भी 4 दिसंबर की रात 11:59 बजे तक फीस का भुगतान कर सकते हैं।
इन तिथियों का रखें ध्यान
डीयू पीजी तीसरी सूची जारी होने की तिथि- 12 दिसंबर, 2022
डीयू पीजी तीसरी सूची के तहत आवेदन करने की तिथि- 13 से 14 दिसंबर, 2022
कॉलेजों को वैरीफाई और एडमिशन को अप्रूव करने की तिथि- 13 दिसंबर सुबह 10 बजे से 15 दिसंबर तक
डीयू पीजी तीसरी मेरिट लिस्ट के तहत शुल्क जमा करने की तिथि- 15 दिसंबर रात 11 बजकर 59 मिनट
इस दिन आएगी सेकेंड लिस्ट
पहली मेरिट सूची के तहत प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद, दिल्ली विश्वविद्यालय 7 दिसंबर को दूसरी प्रवेश सूची जारी करेगा। इसके बाद, उम्मीदवार 9 दिसंबर (रात 11:59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज 10 दिसंबर तक प्रवेशों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे। वहीं, स्टूडेंट्स 10 दिसंबर की रात 11:59 बजे तक भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद, तीसरी सूची 12 दिसंबर, 2022 को रिलीज की जाएगी, जबकि इस लिस्ट के तहत स्टूडेंट्स शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2022 है। वहीं, प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इससे पहले 22 नवंबर को पीजी, पीएचडी प्रोगाम में दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) स्कोरकार्ड जारी किया था। इन कोर्सेज में दाखिले के लिए डीयूईटी का आयोजन 17 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को हुआ था।