Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU LLB admission 2025-26: डीयू ने जारी किया एडमिशन शेड्यूल, 16 जुलाई को आएगा राउंड-1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:16 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी प्रोग्राम के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक छात्र अब 16 जुलाई से एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। डीयू 16 जुलाई को फर्स्ट अलॉटमेंट सीट जारी करेगा जिसके तहत उम्मीदवारों को 16 से 18 जुलाई के बीच सीट स्वीकार करनी होगी।

    Hero Image
    DU LLB admission 2025-26: यहां देखें एडमिशन शेड्यूल।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: कानून के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी प्रोग्राम के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। यह एडमिशन शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में दाखिले के लिए वर्ष 2025 में प्राप्त क्लैट (CLAT) स्कोर के आधार पर किया जाएगा। पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से 16 जुलाई को फर्स्ट अलॉटमेंट सीट जारी कर दी जाएगी, जिसके तहत छात्रों को 16 जुलाई से 18 जुलाई के बीच अपनी सीट को स्वीकार करना होगा। इसके बाद 16 से 19 जुलाई के बीच दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। अंत उम्मीदवार 20 जुलाई शाम 4.59 बजे तक ऑनलाइन फीस का भुगतान करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी प्रोग्राम दाखिला लेने के कुल तीन अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह तय तिथि पर दाखिला लेने की प्रक्रिया पूरी कर लें। साथ ही दाखिला लेने के लिए क्लैट स्कोर कार्ड 2025, कक्षा दसवीं व बारहवीं का प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य निर्धारित दस्तावेज की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

    डीयू पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए शेड्यूल

    • एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आरंभ- 12 जुलाई, 2025
    • एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की अंतिम तिथि -13 जुलाई, 2025
    • फस्ट अलोटमेंट सीट रिजल्ट- 16 जुलाई, 2025
    • सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि- 16 से 18 जुलाई 2025
    • दस्तावेज सत्यापन की तिथि-16 से 19 जुलाई, 2025
    • फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 20 जुलाई, 2025 शाम 4.59 बजे
    • सेकेंड अलॉटमेंट सीट का रिजल्ट- 22 जुलाई, 2025
    • अलॉटमेंट सीट स्वीकार करने की तिथि- 22 से 23 जुलाई, 2025
    • दस्तावेज सत्यापन की तिथि- 22 से 24 जुलाई, 2025
    • फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 25 जुलाई, 2025
    • तीसरी ओलोटमेंट सीट का रिजल्ट- 27 जुलाई, 2025
    • अलॉटमेंट सीट स्वीकार करने की तिथि- 27 जुलाई से 28 जुलाई, 2025
    • दस्तावेज सत्यापन की तिथि- 27 से 29 जुलाई, 2025
    • फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 30 जुलाई, 2025

    यह भी पढ़ें: RRB Recruitment 2025: इस साल होंगी 50 हजार पदों पर भर्ती, साल की शुरुआत में 9000 से अधिक पदों के लिए नियुक्तियां जारी