Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU Admissions 2022: 31 दिसंबर को खत्म हो जाएगी डीयू में यूजी, पीजी में दाखिले की प्रक्रिया, पढ़ें अहम डिटेल्स

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 02:16 PM (IST)

    DU Admissions 2022 स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत कॉलेजों में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 18 दिसंबर2022 से शुरू होगी। ताजा अपडेट के अनुसारजिन उम्मीदवारों ने पहले UG में आवेदन किया था और किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया था वे इस दौर में हिस्सा ले सकते हैं।

    Hero Image
    डीयू में यूजी और पीजी प्रोगाम में एडमिशन की प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त हो जाएगी।

    एजुकेशन डेस्क। DU Admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन के विभिन्न पाठ्यक्रमों में चल रही एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित अहम अपडेट है। डीयू ने घोषणा की है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सभी ग्रेजुएशन (यूजी) और पोस्टग्रेजुएशन (पीजी) कार्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2022 को खत्म हो जाएगी। डीयू ने यह भी कहा है कि स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत कॉलेजों में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 18 दिसंबर, 2022 से शुरू होगी। ताजा अपडेट के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने पहले CSAS-2022-UG में आवेदन किया था और किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया था, वे स्पेशल स्पॉट राउंड में भाग ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इस संबंध में रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा कि, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी यूजी और पीजी प्रोगाम में प्रवेश की अंतिम तिथि शनिवार, 31 दिसंबर, 2022 होगी। सीट अलॉटमेंट के कई दौर आयोजित होने के बाद विश्वविद्यालय ने लगभग 70,000 उपलब्ध सीटों में से 63,900 सीटें भर ली हैं।

    ये है स्पेशल स्पॉट राउंड का शेड्यूल 

    18 दिसंबर, 2022 को कॉलेजों में बची सीटों के लिए लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार 19 और 20 दिसंबर, 2022 को स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। 22 दिसंबर को आवंटित सूची की घोषणा की जायेगी। अभ्यर्थी 23 दिसंबर तक आवंटित सीट को स्वीकार कर सकते हैं। अभ्यर्थी को स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट पर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय ने कहा, " स्पेशल स्पॉट राउंड के दौरान 'अपग्रेड' और 'विड्रॉ' का कोई विकल्प नहीं होगा।

    बता दें कि इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी यानी कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर दाखिला दिया गया है। CUET UG परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने किया था। यह एग्जाम कई चरणों में कराया गया था। वहीं साल 2023 में होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए भी तिथि निर्धारित कर दी गई है।     

    comedy show banner
    comedy show banner