Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU Admission 2023: डीयू में एडमिशन के लिए शुरू हुआ CSAS पोर्टल, यहां से पढ़ें लेटेस्ट डिटेल

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 01:42 PM (IST)

    DU Admission 2023 डीयू की ओर से 14 जून को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी परीक्षा में भाग लिया है या लेने वाले हैं वे डीयू के कॉलेज और कोर्स को इस पोर्टल के माध्यम से चुन सकते हैं।

    Hero Image
    DU Admission 2023: डीयू एडमिशन 2023 के लिए लॉन्च हुआ CSAS पोर्टल।

    DU Admission 2023: डीयू के अंतर्गत आने वाले कॉलेज/संस्थानों में इस वर्ष अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट एवं पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) के माध्यम से किया जाएगा। डीयू की ओर से यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कल से कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल आज से यानी 14 जून से शुरू कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी या पीजी प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है वे दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजेस में दाखिले के लिए CSAS पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। जो उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023 में एडमिशन के लिए आवेदन करेंगे उनको सीयूईटी 2023 में प्राप्त अंको के आधार पर कॉलेज में सीट आवंटित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU Admission 2023: कॉलेज और कोर्स का का सकते हैं चयन

    डीयू की ओर से 14 जून को CSAS पोर्टल ओपन कर दिया गया है जहां से आप कॉलेज और पाठ्यक्रमों का चयन कर सकते हैं। CSAS पोर्टल पर लॉग-इन करने के लिए आपको CUET एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग-इन करना होगा। इसके बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेज एवं पाठ्यक्रमों को चुन सकते हैं। इसके बाद सीयूईट 2023 में प्राप्त अंको के आधार आप आपको डीयू की ओर से कॉलेज में दाखिले के लिए सीट आवंटित की जायेगी।

    DU Admission 2023: परीक्षा में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स भी कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

    आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी 2023 एग्जाम की डेट्स को आगे बढ़ा दिया गया है। अब सीयूईटी स्नातक की प्रवेश परीक्षाएं 17 जून तक आयोजित की जाएंगी। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे भी कल से डीयू में एडमिशन के लिए सीएसएएस पोर्टल पर जाकर कॉलेज एवं कोर्स प्रेफरेंस भर सकते हैं। विश्वविद्यालय की डीन ऑफ एडमिशन प्रो. हनीत गांधी के अनुसार सीएसएएस पोर्टल को लेकर सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजी के साथ पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी CSAS पोर्टल कल ही लॉन्च किया जा सकता है।