Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSSSB exam date 2021: टीजीटी सहित इन भर्ती परीक्षाओं की तिथि घोषित,1अगस्त से शुरू होंगे एग्जाम

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 11:47 AM (IST)

    DSSSB exam date 2021 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board DSSSB) ने विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओ ...और पढ़ें

    Hero Image
    DSSSB exam date 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board, DSSSB)

    DSSSB Exam date 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board, DSSSB) ने विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। इसके मुताबिक टीजीटी इन कंप्यूटर साइंस, टेक्निकल असिस्टेंट इन असिस्टेंट की परीक्षाएं होगी। वहीं 2 अगस्त को फिजिकल एजुकेशन टीचर, टेक्निकल असिस्टेंट इन फॉर्मेसी का एग्जाम होगा। इसके अलावा 7 अगस्त, 2021 को टेक्निकल असिस्टेंट इन डिजिटल इलेक्ट्रानिक्स और टेक्निकल असिस्टेंट इन लाइब्रेरी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में जो भी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इन तिथियों का रखें ध्यान

    टीजीटी इन कंप्यूटर साइंस, टेक्निकल असिस्टेंट इन आईटी- 1 अगस्त, 2021

    फिजिकल एजुकेशन टीचर, टेक्निकल असिस्टेंट इन फॉर्मेसी- 02 अगस्त, 2021

    टेक्निकल असिस्टेंट इन डिजिटल इलेक्ट्रानिक्स, टेक्निकल असिस्टेंट इन लाइब्रेरी- 07 अगस्त, 2021

    केयरटेकर, स्टेनोग्राफर- 08 अगस्त, 2021

    स्टेनोग्राफर, टेक्निकल असिस्टेंट- 14 अगस्त, 2021

    डीएसएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी विसंगति से बचने के लिए अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट करें। इसके साथ ही DSSSB परीक्षा के कार्यक्रम से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तारीख और समय का उल्लेख होगा। डीएसएसएसबी ने एक नोटिस में कहा कि ऑनलाइन परीक्षा और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के संबंध में विवरण निर्देश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही दिए जाएंगे। वहीं विभिन्न पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 

    गौरतलब है कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों को सभी COVID 19 प्रोटोकॉल और सुरक्षा उपायों का पालन करने के लिए अनिवार्य किया है। इसके तहत परीक्षार्थियों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का सख्ती से पालन करना होगा।