DSSSB Exam Calendar 2024: डीएसएसएसबी ने विभिन्न भर्तियों के लिए एग्जाम शेड्यूल किया जारी, इन तिथियों में आयोजित होंगी परीक्षाएं
डीएसएसएसबी की ओर से नर्सिंग ऑफिसर टीचिंग एवं नॉन टीचिंग सहित विभिन्न पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक डीएसएसएसबी की ओर से परीक्षाओं का आयोजन 12 अगस्त से 26 सितंबर 2024 तक करवाया जाएगा। एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ओर से टीचिंग और नॉन टीचिंग सहित विभिन्न भर्तियों के लिए एग्जाम शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। डीएसएसएसबी की ओर से एग्जाम डेट्स की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक विभिन्न भर्तियों के लिए एग्जाम 12 अगस्त 2024 से शुरू होकर 26 सितंबर 2024 तक आयोजित किये जाएंगे।
इन डेट्स में होंगी भर्ती परीक्षाएं
डीएसएसएसबी की ओर से भर्तियों के लिए जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार इन डेट्स में एग्जाम का आयोजन किया जाएगा -
- नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट, असिस्टेंट डाइटीशियन, डेंटल हाइजीनिस्ट: 12 अगस्त 2024
- नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट (रसायन विज्ञान), वायरलेस/रेडियो ऑपरेटर: 13 अगस्त 2024
- नर्सिंग ऑफिसर, बुक बाइंडर, पशु चिकित्सा के लिए ओटी असिस्टेंट, प्रीजर्वेशन सुपरवाइजर: 14 अगस्त 2024
- नर्सिंग ऑफिसर, असिस्टेंट माइक्रोफोटोग्रॉफिस्ट: 16 अगस्त 2024
- नर्सिंग ऑफिसर, टीजीटी (उर्दू) (पुरुष/महिला), टीजीटी (पंजाबी) (पुरुष/महिला): 27 अगस्त 2024
- नर्सिंग ऑफिसर: 3 सितंबर 2024
- नर्सिंग ऑफिसर, रसोइया(पुरुष): 5 सितंबर 2024
- नर्सिंग अधिकारी, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट, रसोइया (महिला): 6 सितंबर 2024
- असिस्टेंट इलेक्ट्रिक फिटर, रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर, पीजीटी ग्राफिक्स (पुरुष): 26 सितंबर 2024
DSSSB Exam Calendar 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एग्जाम से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड
इस सभी पदों के लिए एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी किये जाएंगे जहां से आप मांगी गई डिटेल भरकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी एग्जाम के दिन एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।