Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSSSB Exam: मैनेजर समेत अन्य पदों के लिए डीएसएसएसबी ने जारी की परीक्षा तिथि, चेक करें किस दिन है आपका एग्जाम

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 10:05 AM (IST)

    जूनियर न्यायिक असिस्टेंट परीक्षा 03 मार्च 2024 को निर्धारित है जो कि तीन पालियों में आयोजित होगा। इसके अनुसार सुबह 830 से 1030 बजे तक दोपहर 1230 बजे से दोपहर 230 बजे तक और शाम 430 बजे से शाम 630 बजे तक .एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल/ सेक्शन ऑफिसर इलेक्ट्रिकल के पदों पर भर्ती परीक्षा 04 मार्च 2024 को दो पालियें में आयेजित की जाएगी।

    Hero Image
    DSSSB Recruitment 2024: मैनेजर समेत अन्य पदों के लिए परीक्षा तिथि घोषित, चेक करें किस दिन है आपका एग्जाम

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, पीजीटी (फाइनल/आर्ट्स/ पेंटिंग) सहित अन्य पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी है। विभिन्न पदों के लिए होने वाले ये एग्जाम 2 मार्च, 2024 से शुरू होकर 31 मार्च, 2024 तक चलेंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर एग्जाम डेट्स से जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसएसएसबी की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, 02 मार्च को मैनेजर (सिविल) और डिप्टी मैनेजर (अकाउंट्स) के लिए परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। मैनेजर (मैकेनिकल) और मैनेजर (अकाउंट्स) के लिए भी इसी दिन यानी कि 2 मार्च को ही दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।

    ये रही अन्य एग्जाम की डेट्स

    - जूनियर न्यायिक असिस्टेंट परीक्षा 03 मार्च, 2024 को निर्धारित है, जो कि तीन पालियों में आयोजित होगा। इसके अनुसार, सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक, और शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक .एग्जाम कंडक्ट कराय जाएगा।

    - जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल/ सेक्शन ऑफिसर इलेक्ट्रिकल के पदों पर भर्ती परीक्षा 04 मार्च, 2024 को दो पालियें में आयेजित की जाएगी। सुबह की पाली 9:30 से 11: 30 और 2:00 से 05: 00 तक होगी। इसी दिन पीजीटी पदों पर वैकेंसी के लिए भी एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर की पाली में कराई जाएगी। 

    बता दें कि डीएसएसएसबी की ओर से फिलहाल कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इनमें, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, कुक, सीनियर ऑफिसर एचआर, ट्रांसलेटर हिंदी सहित अन्य पद शामिल हैं। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मार्च, 2024 तक चलेगी।

    यह भी पढ़ें: DSSSB Recruitment 2024: आज से करें नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, समेत अन्य पदों के लिए आवेदन, यहां से पढ़ें डिटेल