Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSSSB Admit Card 2022: 20 फरवरी से शुरू होने वाली डीएसएसएसबी भर्ती परीक्षाओं के संबंध में बड़ी खबर, उम्मीदवार पढ़ें अपडेट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 01:17 PM (IST)

    DSSSB Admit Card 2022 असिस्टेंट फॉरमैन पद के लिए 20 फरवरी को होनी है। वहीं फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) पद के लिए भी 20 फरवरी को और असिस्टेंट ग्रेड- सेकेंड के पद पर होने वाली परीक्षा 26 और 27 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    DSSSB Admit Card 2022:डीएसएसएसबी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। DSSSB Admit Card 2022: डीएसएसएसबी की ओर से 20 फरवरी से शुरू होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के संबंध में महत्वपूर्ण अलर्ट है। इसके अनुसार,दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Service Selection Board, DSSSB) जल्द ही काउंसलर (Counselor), हेड क्लर्क (Head Clerk), असिस्टेंट ग्रेड- II (Assistant Grade-II), फार्मासिस्ट (Pharmacist) सहित अन्य पदों के लिए हॉल टिकट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर रिलीज किए गए हैं। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उनकी सटीक अपडेट मिल सके। इसके अलावा, अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    DSSSB Admit Card 2022: डीएसएसएसबी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

    डीएसएसएसबी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना विवरण दर्ज करें। अब DSSSB 46/21 एडमिट कार्ड और अन्य डाउनलोड करें। भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

    डीएसएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, हेड क्लर्क (Head Clerk) के पद पर आयोजित होने वाली परीक्षा 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 फरवरी को होगी। वहीं काउंसर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा 20 फरवरी, 2022 को होगी। इसके अलावा, असिस्टेंट फॉरमैन पद के लिए 20 फरवरी को होनी है। वहीं फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) पद के लिए भी 20 फरवरी को और असिस्टेंट ग्रेड- सेकेंड के पद पर होने वाली परीक्षा 26 और 27 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। वहीं अन्य पद से जुड़ी भर्ती परीक्षा के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner