Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRDO CEPTTAM 10 Admit Card: डीआरडीओ ने सेप्टम 10 डीटीआरसी भर्ती टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 03:35 PM (IST)

    DRDO CEPTTAM 10 Admit Card 2022 at drdo.gov.in डीआरडीओ के सेंटर फॉर पर्सोनेल टैलेंट मैनेजमेंट (सेप्टम) द्वारा डीआरटीसी के 1900 पदों की टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ceptam10.com से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    DRDO सेप्टम 10 DRTC एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 15 नवंबर तक एक्टव रहेगा।

    एजुकेशन डेस्क। DRDO CEPTTAM 10 Admit Card 2022 at drdo.gov.in: डीआरडीओ सेप्टम 10 भर्ती के अंतर्गत डीटीआरसी पदों के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सेंटर फॉर पर्सोनेल टैलेंट मैनेजमेंट (सेप्टम) ने डीआरडीओ टेक्निकल कैडर (DRTC) में 1900 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित किए जाने वाले टियर 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। केंद्र द्वारा डीआरडीओ सेप्टम 10 एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए 28 अक्टूबर को जारी किए गए और उम्मीदवार 15 नवंबर तक अपना टियर 1 कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRDO सेप्टम 10 DRTC एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

    यह भी पढ़ें - DRDO CEPTTAM 10: डीआरडीओ ने अब निकाली 1061 पदों की भर्ती, आवेदन 7 नवंबर 2022 से

    DRDO CEPTTAM 10 Admit Card 2022: कुल 39 शहरों में आयोजित होगा टियर 1 सीबीटी

    डीआरडीओ द्वारा सेप्टम 10 डीआरटीसी भर्ती के टियर 1 का आयोजन देश के विभिन्न राज्यों में निर्धारित 39 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इन शहरों में निम्नलिखित शामिल हैं - आगरा, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली एनसीआर, गोरखपुर, गुवाहाटी, ग्वालियर, हैदराबाद, इंफाल, इटानगर, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, जोधपुर, कानपुर, कोची, कोलकाता, लेह, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नासिक, पणजी, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुणे, रायपुर, रांची, सिलीगुड़ी, तिरूवनंतपुरम, वाराणसी, विजयवाड़ा और विशाखापटनम।

    यह भी पढ़ें - IB Recruitment 2022: इंटेलीजेंस ब्यूरो में 1671 पदों की भर्ती अधिसूचना जारी, 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां

    बता दें कि डीआरडीओ के सेप्टम 10 ने डीआरटीसी भर्ती में 1901 पदों के लिए अधिसूचना 23 अगस्त को जारी की थी और आवेदन प्रक्रिया 3 से 23 सितंबर तक चली थी। इसके बाद सेंटर द्वारा निरस्त आवेदनों की सूची 16 अक्टूबर को जारी की गई थी। इसके बाद 28 अक्टूबर को डीआरडीओ सेप्टम 10 टियर 1 सीबीटी एडमिट कार्ड जारी किए गए।

    यह भी पढ़ें - SSC GD Constable Notification 2022: कॉन्स्टेबल के 24,369 पदों की बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू