Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRDO CEPTAM 10 A&A Admit Card 2023: डीआरडीओ ने सेप्टम 10 एडमिट कार्ड, मॉक टेस्ट और रिजेक्टेड लिस्ट जारी किए

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 07:55 AM (IST)

    DRDO CEPTAM 10 AA Admit Card 2023 डीआरडीओ सेप्टम 10 AA कैडर भर्ती में विज्ञापित 1061 पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की जाने वाली टियर 1 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

    Hero Image
    DRDO CEPTAM 10 A&A Admit Card 2023: डीआरडीओ सेप्टम 10 A&A प्रवेश पत्र और मॉक टेस्ट आधिकारिक वेबसाइट, drdo.gov.in पर।

    एजुकेशन डेस्क। DRDO CEPTAM 10 A&A Admit Card, Mock Test 2023: डीआरडीओ सेप्टम के एडमिन और एलायड कैडर (एएण्डए) के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (सेप्टम) ने एडमिन और एलायड कैडर में 1061 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में टियर 1 परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। डीआरडीओ सेप्टम 10 एएण्डए एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए वीरवार, 2 मार्च 2023 को जारी किए गए, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, drdo.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से 20 मार्च 2023 तक डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरडीओ सेप्टम 10 एएण्डए एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक

    DRDO CEPTAM 10 A&A Admit Card 2023: डीआरडीओ ने सेप्टम 10 परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट जारी

    डीआरडीओ ने सेप्टम 10 के अंतर्गत एएण्डए कैडर टियर 1 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने के साथ ही साथ उम्मीदवारों को परीक्षा की प्रकृति और पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई के स्तर से अवगत कराने के लिए मॉक टेस्ट भी जार कर दिए हैं। उम्मीदवार सेप्टम 10 की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्वि लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से मॉक टेस्ट पेज पर जाकर अपना प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं और अपनी तैयारियों का आकलन कर सकते हैं।

    डीआरडीओ सेप्टम 10 एएण्डए मॉक टेस्ट 2023 लिंक

    DRDO CEPTAM 10 A&A Admit Card 2023: डीआरडीओ ने सेप्टम 10 एएण्डए रिजेक्टेड लिस्ट भी जारी

    दूसरी तरफ, डीआरडीओ सेप्टम 10 ने एएण्डए भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों में से ऐसे उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिनके आवेदन को संगठन द्वारा स्वीकार नहीं किया गया या निरस्त कर दिया गया। डीआरडीओ ने इन आवेदकों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है, जिनमें निरस्त किए जाने के कारणों का भी विवरण दिया गया है।

    डीआरडीओ सेप्टम 10 एएण्डए रिजेक्टेड लिस्ट लिंक