Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPHESC Admit Card: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 30 अक्टूबर से होना है एग्जाम

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 26 Oct 2021 03:53 PM (IST)

    UPHESC Assistant Professor Admit Card 2021 जिन उम्मीदवारों ने आयोग के भर्ती विज्ञापन संख्या 46 और विज्ञापन संख्या 50 के सापेक्ष सहायक आचार्य पदों के लिए आवेदन किया है वे अपना एडमिट कार्ड UPHESC द्वारा इस इन भर्तियों के लिए बनायी गयी विशेष वेबसाइट uphesc2021.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2021 से किया जाना है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPHESC Assistant Professor Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने राज्य के सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में सहायक आचार्य के कुल 2003 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। जिन उम्मीदवारों ने आयोग के भर्ती विज्ञापन संख्या 46 और विज्ञापन संख्या 50 के सापेक्ष सहायक आचार्य पदों के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड UPHESC द्वारा इस इन भर्तियों के लिए बनायी गयी विशेष वेबसाइट, uphesc2021.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2021 से किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप में डाउनलोड करें UPHESC Assistant Professor Admit Card 2021

    उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के बाद आवेदन के समय भरे गये ईमेल और अपनी जन्म-तिथि के विवरण भरकर लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करने के बाद उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ दिये गये परीक्षा से सम्बन्धित निर्देशों को भी डाउनलोड कर लेना चाहिए। दूसरी तरफ, आयोग द्वारा भर्ती पोर्टल पर जारी अपडेट के अनुसार सिर्फ वे ही उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे, जिन्होंने अपना पूर्ण रूप से सबमिट किया है।

    इस लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    परीक्षा के लिए आयोग द्वारा जारी निर्देश

    • UPHESC ने असिस्टेंट प्रोफेसर लिखित परीक्षा में सम्मिलित हो रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश जारी किये हैं, जिनका पालन सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से करना होगा।
    • परीक्षा के लिए जाते समय डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ साथ ले जाएं।
    • साथ ही, अपने साथ एक काला बॉल पेन ले जाएं। ओएमआर शीट पर काले बॉल पेन से ही उत्तरों को मार्क करना होगा।
    • ओएमआर शीट पर काला रंग के अतिरिक्त किसी अन्य रंग का बॉल पेन, फाउंटेन पेन, जेल पेन, स्केच पेन, एचबी पेसिंल, सफेदा का प्रयोग नहीं करना है।
    • ओएमआर शीट पर एक बार उत्तर मार्क करने के बाद इसे बदला नहीं जा सकेगा।