IDBI बैंक एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आज से करें डाउनलोड, 5 सितंबर को है एग्जाम, देखें निर्देश
Download IDBI Bank Executive Admit Card IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आज 27 अगस्त 2021 से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख तक डाउनलोड कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। यदि आपने IDBI बैंक में संविदा के आधार पर 920 एग्जीक्यूटिव पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन किया है तो यह महत्वपूर्ण अपडेट आपके लिए है। IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आज, 27 अगस्त 2021 से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख तक डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि IDBI बैंक एग्जीक्यूटिव (ऑन कॉन्ट्रैक्ट) भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 सितंबर 2021 को ऑनलाइन मोड में आयोजित करने की घोषणा की गयी है। साथ ही, बैंक ने परीक्षा ने परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश भी एक सूचना पुस्तिका के माध्यम से जारी कर दिये हैं।
इस लिंक से डाउनलोड करें ऑनलाइन एग्जाम कॉल लेटर
इस लिंक से डाउनलोड करें ऑनलाइन परीक्षा सूचना पुस्तिका
IDBI बैंक एग्जीक्यूटिव (ऑन कॉन्ट्रैक्ट) भर्ती परीक्षा के लिए निर्देश
- IDBI बैंक द्वारा एग्जीक्यूटिव (ऑन कॉन्ट्रैक्ट) भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए मॉडल क्वेश्चंस उम्मीदवार सूचना पुस्तिका से देख सकते हैं।
- परीक्षा में तर्कशक्ति, कार्यकारी अंग्रेजी भाषा और संख्यात्मक अभियोग्यता विषयों से 50-50 प्रश्न यानि कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न के लिए सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है और हर गलत उत्तर के लिए 0.25 काटे जाएंगे।
- परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों की भाषा अंग्रेजी और हिंदी होगी, सिवाय अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों के।
- परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट है। परीक्षा के दौरान स्क्रीन पर दाहिने कोने में शीर्ष पर काउंटडाउन टाइमर चलता रहेगा, जिससे उम्मीदवार परीक्षा में शेष समय को जान पाएंगे।
- परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद उम्मीदवार ना ही किसी भी प्रश्न के उत्तर दे पाएंगे और ना ही अपने उत्तर जांच पाएंगे। ऐसे में उत्तर को सबमिट करने के पहले उसी समय जांच लें।
- अवधि समाप्ति पर यदि उम्मीदवार ने सबमिट बटन पर क्लिक नहीं किया होगा तब भी कंप्यूटर सिस्टम द्वारा उसके उत्तर स्वत: सेव कर लिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।