CTET Admit Card 2023: आज करें सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड, लिंक हुआ एक्टिव, CBSE इस रविवार आयोजित करेगा टेस्ट
CTET Admit Card 2023 Download Link केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के जुलाई 2023 सत्र में सम्मिलित होने के लिए जरूरी सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा का आयोजन इस रविवार यानी 20 अगस्त 2023 को किए जाने की घोषणा की गई है।
CTET July 2023 Admit Card Download Time: सीटीईटी जुलाई 2023 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के जुलाई 2023 सत्र में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आज यानी शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 को जारी कर दिए गए। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक को एक्टिव कर दिया गया है। प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर एक्टिव किया गया है, जिससे उम्मीदवार अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
CTET जुलाई 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक
CTET Admit Card 2023: CBSE इस रविवार आयोजित करेगा सीटीईटी
इससे पहले बोर्ड ने सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी जुलाई 2023 के आयोजन की तारीख का एलान किया था। नोटिस के अनुसार परीक्षा का आयोजन इस रविवार यानी 20 अगस्त 2023 को किया जाएगा। सीटीईटी परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 के साथ-साथ अपना एक वैलिड फोटो आइडी प्रूफ भी साथ ले जाना होगा।
बता दें कि सीबीएसई ने सीटीईटी प्री-एडमिट कार्ड 2023 को 28 जुलाई को जारी कर दिया था, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी पहले ही दे दी गई थी ताकि वे समय रहते अपना एग्जाम-डे ट्रैवल प्लान बना सकें। हालांकि, आवंटित परीक्षा शहर में किस केंद्र पर एग्जाम देना है, इसकी जानकारी उम्मीदवार सीटीईटी जुलाई 2023 एडमिट कार्ड से ले सकेंगे, जिसे 18 अगस्त से 20 अगस्त तक परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।
बता दें कि सीबीएसई ने वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के जुलाई 2023 संस्करण के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू की थी, जो कि 26 मई तक चली थी। इसके बाद अब परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।