Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Exam 2023: बिहार 1.7 लाख Teacher भर्ती Admit Card डाउनलोड शुरू, ये स्टेप अनिवार्य, परीक्षा 24 अगस्त से

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 07:31 AM (IST)

    Download BPSC Teacher Admit Card 2023 बिहार शिक्षा विभाग के अंतर्गत 1.7 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तारीख का ऐलान राज्य लोक सेवा आयोग ने 9 अगस्त को नोटिस जारी करके किया। इसके अनुसार परीक्षा का आयोजन 24 25 और 26 अगस्त को किया जाएगा। उम्मीदवार अपना बीपीएससी एडमिट कार्ड 2023 वीरवार 10 अगस्त से डाउनलोड होना शुरू हो गए हैं।

    Hero Image
    Download BPSC Teacher Admit Card 2023: उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड करें।

    Download BPSC Teacher Admit Card 2023: बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जरूरी खबर। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत 1.7 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा बुधवार, 9 अगस्त 2023 को जारी नोटिस के अनुसार लिखित परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को किया जाएगा। परीक्षा 2-2 घंटों की दो पालियों में आयोजित की जानी है, जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 3.30 बजे शुरू होंगी। बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन की दोनों पालियों में सामान्य अध्ययन के पेपर का आयोजन होगा। वहीं, दूसरे दिन भाषा (अर्हता) के पेपर दोनों पालियों और तीसरे दिन सामान्य अध्ययन (9 व 10 और 11 व 12) के लिए आय़ोजित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Admit Card: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू

    बीपीएससी ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखों का एलान करने के साथ ही साथ इसमें सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जाने को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा कर दी है। इसके मुताबिक उम्मीदवार अपना बीपीएससी एडमिट कार्ड 2023 वीरवार, 10 अगस्त से डाउनलोड होना शुरू हो गए हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करना होगा।

    BPSC Admit Card: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड से पहले ये स्टेप जरूरी

    हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपने लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (25 केबी) को लॉग-इन के बाद अपलोड करना होगा। बीपीएससी के नोटिस के मुताबिक बिना फोटो अपलोड किए प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होगा।