Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Wishes 2025: दीवाली के दिन अपनों को दें इस खास अंदाज में शुभकामनाएं

    Updated: Mon, 20 Oct 2025 09:00 AM (IST)

    दीवाली का दिन हर किसी के लिए बेहद ही खास होता है। यह केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि इस दिन लोग अपनों को प्यार व स्नेह भी देते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपनो ...और पढ़ें

    Hero Image

    Diwali Wishes 2025: ऐसे दें अपनों को दीवाली की शुभकामना।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: दीपों का त्योहार दीवाली केवल मिठाइयां बाटने और दीप जलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इस दिन हम सभी को अपनों को प्यार व स्नेह देना चाहिए। 20 अक्तूबर को देशभर में दीवाली धूमधाम से मनाई जाएगी। अगर दीवाली के इस खास मौके पर आप भी अपने रिश्तेदारों, शिक्षकों या ऑफिस के साथियों को दीवाली की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो आप कुछ खास अंदाज में दीवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां आपकी मदद के लिए दस बेहतरीन दीवाली शुभकामनाएं तैयार की गई है, जिसकी मदद से आप अपनों के जीवन में मिठास घोल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    दीपों का त्यौहार आपके जीवन में नई मिठास घोले

    दीपाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

     

    दीपों की रौशनी, मिठाई की मिठास

    आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

    diwali new 3


    image credit freepik

    दीवाली का यह तैयार आपके जीवन में नई खुशियां लेकर आए।

    दीवाली की हार्दिक शुभकामना।

     

    दीवाली के दीपों की तरह

    आपके जीवन में भी रोशनी हो

    दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

    diwali 4

     image credit freepik

    मां लक्ष्मी का आपके ऊपर आशीर्वाद हो

    गणेश का आपके घर में निवास हो

    हैप्पी दिवाली

     

    दीपों का यह जगमगता त्योहार

    आपके जीवन में खुशियां लाए अपार

    हैप्पी दीवाली।

     

    दिये की रोशनी से आपके जीवन का अंधेरा दूर हो

    दीपक की रोशनी जैसा मिले आपको अपनों का प्यार

    दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

    diwali new

     image credit freepik

    धन की वर्षों आप पर सदैव बनी रहे

    घर के हर कोने में हो रौनक

    हैप्पी दीवाली आपको और आपके परिवार को।


     

    आपके जीवन व घर में हमेशा लक्ष्मी और गणेश जी का वास हो

    दीपों की रोशनी की तरह आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहे।

    दीवाली की शुभकामनाएं।

     

    दीपों का यह जगमगता त्योहार

    आपके जीवन में लाए खुशियां एक नहीं हजार बार

    हैप्पी दीवाली।

    यह भी पढ़ें: Diwali Par Nibandh: प्रकाश के त्योहार दिवाली पर 500 शब्दों का निबंध