Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU 1st Cut Off 2019: हिन्दू कॉलेज ने जारी की 1st कटऑफ लिस्ट, यहां पढ़े पूरी डिटेल

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 06:03 PM (IST)

    DU 1st Cut Off 2019 दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए अपनी पहली कटऑफ जारी कर दी है। दूसरी कटऑफ 4 जुलाई तीसरी 9 जुलाई चौथी 15 और पांचवीं 20 जुलाई को जारी होगी।

    DU 1st Cut Off 2019: हिन्दू कॉलेज ने जारी की 1st कटऑफ लिस्ट, यहां पढ़े पूरी डिटेल

    नई दिल्ली, जेएनएन। DU 1st Cut Off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए अपनी पहली कटऑफ जारी कर दी है। दूसरी कटऑफ 4 जुलाई, तीसरी 9 जुलाई, चौथी 15 जुलाई और पांचवीं 20 जुलाई को जारी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू के सबसे नामी हिन्दू कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स का कटऑफ 99 फीसदी तक गया है। यह पिछले साल से थोड़ा ज्यादा है। पिछले साल सबसे ज्यादा कटऑफ 98.75 फीसदी लेडी श्रीराम कॉलेज के बीए (प्रोग्राम) का था। इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट और कॉमर्स का कटऑफ 98.5 फीसदी (बीए ऑनर्स इन जर्नलिज्म के लिए) था। जबकि लेडी श्रीराम कॉलेज के बीए (ऑनर्स) का कटऑफ 98.25 तक पहुंचा था।

    इस बार का हाल
    इस बार लेडी श्रीराम कॉलेज (एलएसआर कॉलेज) हिन्दू कॉलेज के काफी करीब है। यहां का बीए प्रोग्राम और साइकोलॉजी ऑनर्स का कटऑफ 98.75 प्रतिशत है। वहीं श्रीराम कॉलेज ऑफ ऑनर्स में इकोनॉमा ऑनर्स का कटऑफ भी 98.75 तक पहुंच गया है।

    हिन्दू कॉलेज के दूसरे कोर्स
    हिन्दू कॉलेज में साइंस कोर्सेज के लिए कटऑफ 98.3 (फिजिक्स ऑनर्स) है। वहीं ्स्टैटिस्टिक्स ऑनर्स और मैथमैटिक्स के लिए कटऑफ 97.75 है।

    28 जून से कर सकते हैं जांच
    उम्मीदवार शुक्रवार 28 जून से डीयू की वेबसाइट पर जाकर कॉलेजों की कटऑफ सूचियों की जांच कर सकते हैं। कई कॉलेजों ने 27 जून से ही वेबसाइट पर मेरिट सूची जारी करना शुरू कर दिया है। डीयू यूजी एडमिशन 2019 के लिए कुल 3.68 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। इनमें से 2.58 लाख उम्मीदवारों ने अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। 2.05 लाख आवेदक सिर्फ CBSE बोर्ड के हैं। पुरुषों की तुलना में इस वर्ष अधिक महिला उम्मीदवारों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है।