Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi School Closed: बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में आज और कल स्कूल बंद, CM अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 10:08 AM (IST)

    Delhi School Closed दिल्ली के अलावा नोएडा गुरुग्राम समेत अन्य एनसीआर क्षेत्र में भी स्थिति अच्छी नहीं है। हालांकि संबंधित राज्य सरकारों ने अभी तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा नहीं की है लेकिन बिगड़ते AQI स्तर को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि यहां भी स्कूलों को बंद किया जाए।

    Hero Image
    Delhi School Closed: बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में आज और कल स्कूल बंद।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Delhi School Closed: दिल्ली में बढ़ रहे लगातार प्रदूषण के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने खराब एयर क्वालिटी के चलते अगले दो दिनों तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके तहत, आज 03 नवंबर और 04 नवंबर 2023 को राजधानी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से लेकर पांचवी तक के लिए शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस संबंध में सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट पर शेयर किया है, जिसको पैरेंट्स नीचे देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के अलावा, नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद समेत अन्य एनसीआर क्षेत्र में भी स्थिति अच्छी नहीं है। हालांकि, संबंधित राज्य सरकारों ने अभी तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा नहीं की है, लेकिन बिगड़ते AQI स्तर को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि यहां भी स्कूलों को बंद किया जाए। हालांकि, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स इस बात को न भूलें कि अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

    राजधानी में पिछले कुछ दिनों में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा है। यहां की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) गंभीर स्तर तक पहुंच गई है। एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, बीते दिन यानी कि गुरुवार की शाम 5 बजे तक दिल्ली का एक्यूआई 402 दर्ज किया गया था। हालांकि, दिल्ली सरकार इससे निपटने के लिए कदम उठा रही है। इसके तहत, अब दिल्ली में कई तरह की पाबंदी लगाई गई हैं। बता दें कि बढ़ते प्रदूषण मुख्य कारण पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना सहित अन्य कारण शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में सांसों का आपातकाल, गैस चैंबर बनी राजधानी; अब लगा दी गई हैं ये पाबंदियां

    comedy show banner
    comedy show banner