Delhi Nursery Admission: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द कर लें अप्लाई
शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार की ओर से राज्य के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी/ प्री प्राइमरी/ क्लास 1 में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो माता पिता अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आवेदन के साथ अभिभावकों को केवल 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को नर्सरी में एडमिशन दिलाने के लिए लास्ट डेट 20 दिसंबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में इच्छुक माता-पिता बिना देरी करते हुए तय तिथि के अंदर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार से फॉर्म भरने का मौका नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया के बाद पहली मेरिट लिस्ट 17 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी। आवेदन के लिए पेरेंट्स को केवल 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
एडमिशन के लिए आयु सीमा
दिल्ली के स्कूलों में प्री-स्कूल (नर्सरी) क्लास में एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं की आयु 31 मार्च 2025 को ध्यान में रखते हुए 4 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार, प्री-प्राइमरी क्लास के लिए आयु सीमा 5 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा कक्षा 1 में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 6 वर्ष तय की गई है।
दिल्ली नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया के लिए डेट वाइज शेड्यूल
- प्रवेश के लिए मानदंड और अंक अपलोड करना: 25 नवंबर 2024
- फॉर्म की उपलब्धता और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 28 नवंबर 2024
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 20 दिसंबर 2024
- आवेदकों का विवरण अपलोड करना: 3 जनवरी 2025
- आवेदकों को आवंटित अंक अपलोड करना: 10 जनवरी 2025
- पहली मेरिट लिस्ट एवं वेटिंग लिस्ट जारी होने की तिथि: 17 जनवरी 2025
- अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान (पहली सूची के लिए): 18 से 27 जनवरी 2025
- चयनित बच्चों की दूसरी सूची (यदि कोई हो): 3 फरवरी 2025
- माता-पिता के प्रश्नों का समाधान (दूसरी सूची के लिए): 5 से 11 फरवरी 2025
- प्रवेश की अगली सूची (यदि कोई हो): 26 फरवरी 2025
- एडमिशन प्रक्रिया संपन्न होने की अंतिम तिथि: 14 मार्च 2025
.jpg)
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
दिल्ली नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज में माता-पिता या बच्चे का मूल निवास प्रमाण पत्र/ पेरेंट्स में से किसी एक का वोटर आईडी कार्ड/ पेरेंट्स में किसी एक के नाम पर जारी राशन कार्ड जिसमें बच्चे की उपस्थिति भी हो/ पासपोर्ट/ बिजली बिल/ टेलीफोन आदि का बिल/ माता- पिता का आधार कार्ड/ UID कार्ड आदि होना आवश्यक है। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या स्कूल में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।