Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Nursery Admission: आज से करें दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन, 20 Dec है लास्ट डेट, ये रही फुल डिटेल

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 09:29 AM (IST)

    दिल्ली एंट्री लेवल की कक्षाओं में दाखिले के लिए अभिभावकों को निर्धारित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे इसके बाद ही उनके आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। बता दें कि नर्सरी केजी और पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर2024 है। इसके बाद चयनित छात्र-छात्राओं की पहली सूची जारी की जाएगी। इसके बाद अभिभावकों के अगर कोई प्रश्न हो तो वो पूछने का मौका दिया जाएगा।

    Hero Image
    Delhi Nursery Admission 2025: 17 जनवरी, 2025 को जारी होगी पहली सूची

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री लेवल की कक्षाओं में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 28 नवंबर, 2024 से शुरू हो रही है। शैक्षणिक सत्र 2025- 2026 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में अपने बच्चे का दाखिला कराने के इच्छुक पैरेंट्स आज से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2024 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 17, जनवरी, 2024 को चयनित छात्र-छात्राओं की पहली सूची जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इसके पहले 25 नवंबर, 2024 से प्रवेश के लिए मानदंड और अंक अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके बाद अब अविभावक अपने बच्चों को नर्सरी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। पैरेंट्स एडमिशन से जुड़ी अहम डिटेल्स नीचे देख सकते हैं।   

    Delhi Nursery Admission 2025: ये हैं दिल्ली एंट्री लेवल एडमिशन से जुड़ी अहम तारीखें

    दिल्ली एंट्री लेवल एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 20 दिसंबर 2024

    दिल्ली एंट्री लेवल एडमिशन के लिए एप्लीकेशन डिटेल्स अपलोड करने की अंतिम तिथि- 3 जनवरी, 2025 तक

    दिल्ली एंट्री लेवल एडमिशन के लिए चयनित छात्रों की पहली सूची जारी होने की तिथि- 17 जनवरी, 2025

    दिल्ली एंट्री लेवल एडमिशन  के लिए दूसरी सूची जारी होने की तिथि- 3 फरवरी, 2025

    दिल्ली एंट्री लेवल एडमिशन  के लिए प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि- 14 मार्च, 2025

    Delhi Nursery Admission 2025 Documents Required: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

    दिल्ली एंट्री लेवल की कक्षाओं के एडमिशन फॉर्म भरने के लिए अभिभावकों को उनका पैरेंट्स का आधार कार्ड, निवास प्रूफ, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, बच्चे की फोटो, फैमिली फोटो सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

    How to Apply for Delhi Nursery Admission 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    दिल्ली एंट्री लेवल की कक्षाओं में दाखिले के लिए अभिभावकों को संबंधित स्कूलों की वेबसाइट से या फिर स्कूलों में जाकर आवेदन पत्र खरीदकर अप्लाई करना होगा। 

    Delhi Nursery Admission Fee 2025: ये देनी होगी दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए फीस 

    दिल्ली एंट्री लेवल की कक्षाओं में दाखिले के लिए पैरेंट्स को केवल 25 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा करना होगा। एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अविभावक ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या स्कूल से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    बता दें कि साल 2023 में इन कक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर, 2023 थी। वहीं, साल 2022 में नर्सरी एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 दिसंबर से 7 जनवरी, 2023 तक चली थी।

    यह भी पढ़ें: Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन शेड्यूल जारी, 28 नवंबर से करें आवेदन