Delhi Nursery Admission 2025-26: पेरेंट्स रहें तैयार, दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए 17 जनवरी को जारी होगी पहली लिस्ट
दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए चयनित बच्चों की पहली लिस्ट 17 जनवरी 2025 को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद अगर किसी अभिभावक को किसी प्रकार की समस्या होगी तो वे 18 से लेकर 27 जनवरी तक उसका समाधान प्राप्त कर सकेंगे। पहली लिस्ट के साथ ही वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी। दूसरी लिस्ट 3 फरवरी 2025 (यदि होगी) को जारी की जा सकती है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार की ओर से राज्य के स्कूलों में नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए प्रक्रिया जारी है। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब 16 जनवरी तक डॉ किये जायेंगे। इसके बाद 17 जनवरी 2025 को नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी। पहली लिस्ट आने के साथ ही छात्रों की वोटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी। जिन बच्चों का नाम पहली लिस्ट में दर्ज होगा उनके माता पिता तय तिथियों में स्कूल में जाकर अपने बच्चे की एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
18 से 27 जनवरी तक होगा अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान
एडमिशन के लिए पहली लिस्ट जारी होने के बाद जिन अभिभावकों को किसी प्रकार की समस्या का समाधान चाहिए होगा तो वे 18 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक अपने प्रश्नों का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही वे एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया की पूरी जानकारी भी हासिल कर पाएंगे।
एडमिशन शेड्यूल
- पहली मेरिट लिस्ट एवं वेटिंग लिस्ट जारी होने की तिथि: 17 जनवरी 2025
- अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान (पहली सूची के लिए): 18 से 27 जनवरी 2025
- चयनित बच्चों की दूसरी सूची (यदि कोई हो): 3 फरवरी 2025
- माता-पिता के प्रश्नों का समाधान (दूसरी सूची के लिए): 5 से 11 फरवरी 2025
- प्रवेश की अगली सूची (यदि कोई हो): 26 फरवरी 2025
- एडमिशन प्रक्रिया संपन्न होने की अंतिम तिथि: 14 मार्च 2025
EWS श्रेणी के लिए एडमिशन प्रक्रिया 3 फरवरी से होगी शुरू
शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) व दिव्यांग श्रेणी (सीडब्ल्यूएसएन) के विद्यार्थियों के नर्सरी, केजी और पहली में दाखिला प्रक्रिया को लेकर तिथियों की घोषणा कर दी है। जारी की गई जानकारी के मुताबिक इस श्रेणी के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू की जाएगी एवं आवेदन की लास्ट डेट 19 फरवरी 2025 तय की गई है। इच्छुक एवं पात्र अभिभावक तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरकर अपने बच्चों को दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलवा सकेंगे।
इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु 3 से 5 वर्ष, केजी 4 से 6 वर्ष एवं पहली कक्षा 5 से 7 वर्ष तय की गई है। अधिक जानकारी माता पिता अपने नजदीकी स्कूल से पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।